Haryana News: शहीद उधम सिंह के गांव सुनाम पहुंचे हरियाणा के सीएम नायब सैनी

0
173
Haryana News: शहीद उधम सिंह के गांव सुनाम पहुंचे हरियाणा के सीएम नायब सैनी
Haryana News: शहीद उधम सिंह के गांव सुनाम पहुंचे हरियाणा के सीएम नायब सैनी

शहीद उधम सिंह को दी श्रद्धांजलि, परिवार के सदस्यों से भी की मुलाकात
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज शहीद उधम सिंह के गांव सुनाम पहुंचे। यहां पर उन्होंने सर्वप्रथम शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम नायब सैनी ने शहीद उधम सिंह के परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की।

नायब सैनी ने शहीद उधम सिंह की जन्मस्थली पर एक पौधा भी रोपित किया। इस दौरान उनके साथ पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा भी मौजूद रहे। सीएम ने कहा, शहीद उधम सिंह की तपस्या उनका बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। मैं यहां आकर धन्य हो गया।

शहीद उधम सिंह की जन्म स्थली पर आना मेरा सौभाग्य

13 अप्रैल 1919 को जलियावाला बाग में हजारों निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारने वाले जनरल डायर को मारने का उधम सिंह से जो संकल्प लिया था। वह 21 साल तक तपस्या करने के बाद पूरा हुआ। उन्होंने जनरल डायर को मौत के घाट उतार दिया था। मैं ऐसे शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि देता हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे शहीद की जन्म स्थली पर आने का मौका मिला।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के हर गांव में जाएगी रोडवेज की बस: अनिल विज

ये भी पढ़ें : हरियाणा के मेट्रोपॉलिटन शहरों में अब मात्र 3 दिन में मिलेगा बिजली कनेक्शन