Haryana News:एसवाईएल को लेकर हरियाणा के सीएम ने अधिकारियों के साथ किया मंथन

0
101
Haryana News:एसवाईएल को लेकर हरियाणा के सीएम ने अधिकारियों के साथ किया मंथन
Haryana News:एसवाईएल को लेकर हरियाणा के सीएम ने अधिकारियों के साथ किया मंथन

कंट्रोवर्सी से जुड़े सभी फैक्ट्स पर काम करने के दिए निर्देश
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने सतलुज यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक सीएम नायब सैनी के आवास पर हुई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सीएम नायब सैनी ने सभी अधिकारियों को कंट्रोवर्सी से जुड़े सभी फैक्ट्स पर काम करने निर्देश दिए।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के न्योते पर दिल्ली में नहर के निर्माण के मुद्दे पर पंजाब-हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच 9 जुलाई को मीटिंग होगी। बैठक में हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, पंजाब सीएम भगवंत मान और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल मौजूद रहेंगे।

मजबूती से पक्ष रखेंगे दोनों सीएम

पंजाब और हरियाणा इस मीटिंग में मजबूती से अपना-अपना पक्ष रखने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों सीएम ने अधिकारियों को संबंधित डॉक्यूमेंट और अब तक हुई मीटिंगों का ब्योरा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में 6.36 लाख परिवार हुए गरीबी रेखा से बाहर

यह भी पढ़ें: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के प्रधान सचिव रहे रिटायर्ड आईएएस की संपत्ति कुर्क