Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Bol Bum Kawar Seva Sangh, पानीपत : पानीपत हरियाणा बोल बम कांवड़ सेवा संघ की ओर से शिव चौक सनोली रोड पर भंडारा लगाया गया। अध्यक्षता पंडित देवनारायण उपाध्याय ज्योतिषाचार्य ने की व मुख्य अतिथि अश्वनी जिंदल रहे। मौके पर संस्था के मंदिर प्रधान मलख राज गर्ग, मनोज जिंदल, पूर्णचंद्र मित्तल, विनय सिंघला, विनोद सैनी, मंदिर के पुजारी पंडित. घनश्याम शास्त्री, विशाल मलिक पंडित. बीरेंद्र उपाध्याय, सन्नी अग्रवाल, दीपक पान, जय सिंह लाइट, यस गुप्ता, संजय ठाकुर, सुभाष गर्ग मौजूद रहे।


