Haryana News: हरियाणा बोर्ड के स्टूडेंट आॅनलाइन मंगवा सकेंगे आंसर शीट

0
117
Haryana News: हरियाणा बोर्ड के स्टूडेंट आॅनलाइन मंगवा सकेंगे आंसर शीट
Haryana News: हरियाणा बोर्ड के स्टूडेंट आॅनलाइन मंगवा सकेंगे आंसर शीट

500 रुपए देना होगा शुल्क, 60 दिन के भीतर कर सकते आवेदन
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा विद्यार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। बार्ड ने स्टूडेंट के लिए आंसर सीट आॅनलाइन मंगवाने की सुविधा शुरू की है। इसके लिए विद्यार्थियों को 500 रुपए शुल्क देना होगा। विद्यार्थी 60 दिन के भीतर आंसर शीट मंगवाने के लिए आवेदन कर सकते है। बोर्ड ने इसके लिए सरल हरियाणा पोर्टल पर विकल्प उपलब्ध करा दिया है।

यह सुविधा खासतौर पर उन स्टूडेंट के लिए महत्वपूर्ण है, जो अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं या रिचैकिंग और रीवैल्यूएशन के बाद भी आश्वस्त नहीं हैं। ध्यान रहे कि आंसर शीट की फोटोकॉपी आरटीआई के माध्यम से नहीं ली जा सकती है। आंसर शीट की फोटोकॉपी निकलवाने के लिए विद्यार्थी सरल हरियाणा पोर्टल पर सामान्य जानकारी भरकर आॅनलाइन अप्लाई कर सकता है। आवेदन के समय अंडरटेकिंग, फैमिली आईडी, रोल नंबर, मेल आईडी और आधार कार्ड अनिवार्य है।

त्रुटि मिलने पर 15 दिन में होगा सुधार

एक से अधिक विषयों की आंसर शीट के लिए एक ही फॉर्म भरना होगा। स्टूडेंट दो तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। वे या तो अंत्योदय सरल केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर घर बैठे सरल पोर्टल पर नई आईडी बनाकर आवेदन कर सकते हैं। अगर फोटोकॉपी में कोई त्रुटि मिलती है, तो स्टूडेंट 15 दिन के अंदर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उसे सुधरवा सकते हैं।

पुनर्मूल्यांकन में संतुष्ट नहीं हो पाते विद्यार्थी

रिएवुलेशन यानि पुनर्मूल्यांकन करवाने से अच्छा होगा कि विद्यार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी ही निकलवा ले। क्योंकि रिएवुलेशन की फीस बोर्ड ने फीस निर्धारित की हुई है। 10 प्रतिशत से अधिक अंक बढ़ने पर आधी राशि वापिस लौटाई जाती है। जबकि आंसर शीट की फोटोकॉपी मात्र 500 रुपए में निकलवाकर त्रुटि पाए जाने पर बिना किसी चार्ज के ठीक करवा सकते है। अधिकतर मामलो में होता ये है कि विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन में संतुष्ट नहीं होते है।

ये भी पढ़ें : क्रिड की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, हरियाणा में 50 हजार परिवारों की आय शून्य