आज से बोर्ड की वेबसाइट पर कर सकते है आवेदन
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा रि-अपीयर परीक्षा का आयोजन जुलाई में करवाया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थी आज से बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। सेकेंडरी (10वीं) व सीनियर सेकेंडरी (12वीं) की परीक्षा में जिन विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट है और ऐसे परीक्षार्थी जो अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे सभी परीक्षार्थी आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त ऐसे परीक्षार्थी जिनका परिणाम अनुत्तीर्ण रहा है, वे भी फ्रैश श्रेणी में बतौर स्वयंपाठी परीक्षार्थी सेकेंडरी परीक्षा जुलाई-2025 के लिए आॅनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें।
29 मई तक शुल्क के साथ कर सकते हैं आवेदन
उन्होंने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा जुलाई के लिए परीक्षार्थी 950 रुपए शुल्क सहित 20 से 29 मई तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद परीक्षार्थी 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 30 मई से 3 जून तथा 300 रुपए विलंब शुल्क सहित 4 जून से 8 जून एवं 1000 रुपए विलंब शुल्क सहित 9 से 13 जून तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीनियर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 13 मई तथा सेकेंडरी का 17 मई को घोषित किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पूछताछ के लिए चंडीगढ़ ले गई एनआईए
यह भी पढ़ें : हरियाणा में आज और कल चलेंगी लू