Gharaunda News: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने सुनीं लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को निपटारे के दिए निर्देश

0
66
Gharaunda News
Gharaunda News

Gharaunda News (आज समाज): हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने आज घरौंडा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में करीब तीन घंटे लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके निपटारे के निर्देश दिए।

उचित समाधान के निर्देश दिए

गांव गगसीना के लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष से सामुदायिक केंद्र बनवाने, खेतों के रास्ते पक्के कराने और गगसीना से पिचोलिया सडक़ के कार्य में तेजी लाने की मांग की। मंगलौरा के लोगों ने दीक्षित अवार्ड के तहत 1985-86 में यूपी से हरियाणा में तबदीक जमीन के फैसले पर अमल की मांग की। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच कर उचित समाधान के निर्देश दिए।

बिजली व सडक़ों की समस्या का किया समाधान

अमृतपुर के लोगों ने कहा कि पेड़ों के बीच से गुजर रही बिजली तारों के कारण निर्बाध आपूर्ति नहीं हो पाती। इसलिए मोटी केबल डलवाकर समस्या का समाधान किया जाए। अलीपुर के लोगों ने सैनी चौपाल बनवाने और स्कूल की मुख्य गली की मरम्मत की मांग रखी। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने संबंधित अफसरों को इस दिशा में उचित कदम उठाने के लिए कहा। मेरठ रोड से दिलावरा गांव तक पीडब्ल्यू की खस्ता सडक़ को इंटरलॉक टाइल की बनवाने की मांग की।

घरौंडा वार्ड दो के लोगों ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से ट्यूबवेल लगवाने और बरसत के लोगों ने सडक़ों से जुड़े पीडब्ल्यूडी के कार्य को तेजी व सुचारु ढंग से पूरा करने की मांग की। उन्होंने बताया कि गांव को जोडऩे वाली आसपास की सडक़ों पर पानी जमा होने के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर मौजूद रहे

इस मौके पर एसडीएम राजेश सोनी, डीएसपी मनोज कुमार, नगर पालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, पूर्व चेयरमैन निर्मल बैरागी, भाजपा जिला महामंत्री सुभाष कश्यप, सेवा भारती के अध्यक्ष पुरषोतम सेठी, मनोनीत पार्षद अनिल जावा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स