Hanumaan Janmotsav, हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में गुलाब की पंखुड़ियों की परत से सजेगा नगर यात्रा मार्ग

0
544
Hanumaan Janmotsav
Hanumaan Janmotsav
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Hanumaan Janmotsav: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में 16 अप्रैल को नगर यात्रा मार्ग को गुलाब की पंखुड़ियों की परत बनाकर लाल रंग का कर दिया जाएगा। उक्त घोषणा प्राचीन शंभू हनुमान मंदिर के पदाधिकारियों ने की।मंदिर प्रांगण में 16 अप्रैल की तैयारियों को लेकर गुरुवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्ष रमेश बंसल ने कहा हनुमान जी की प्रतिमा बनाने का दायित्व रमेश माटा, कृष्ण रेवड़ी व सूरज दूरेेजा को दिया गया है। यात्रा किसी एक संस्था की ना होकर पूरे पानीपत की सभी संस्थाएं मिलकर हनुमान जन्मोत्सव समिति के बैनर तले निकाल रही हैं। Hanumaan Janmotsav

 

Hanumaan Janmotsav
Hanumaan Janmotsav

यात्रा में पानीपत के 200 से अधिक मंदिर एवं संस्थाएं ले रही हैं भाग

हनुमान जी की इस यात्रा में पानीपत के 200 से अधिक मंदिर एवं संस्थाएं किसी न किसी रूप में भाग ले रही हैं। अशोक नारंग, रमेश चुग ने बताया कि यात्रा के लिए विभिन्न मंदिर समितियों से संपर्क निरंतर किया जा रहा है। हनुमान जन्मोत्सव के लिए प्रातः काल हनुमान जी का हनुमान चालीसा संस्कार यज्ञ विशेष महत्व रखता है, जिसका दायित्व संजय गोयल, संजय शॉल वाले, हरीश बंसल एवं सतवीर गोयल को दिया गया। यज्ञ को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। कहावत है और मान्यता है कि हनुमान जी को दी गई  यज्ञ आहुति निरंतर रूप रूप से साक्षात्कार हनुमान जी से कराती है। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर सवामणी विभिन्न प्रकार की तैयार की जा रही है। Hanumaan Janmotsav

ये मौजूद रहे

इस अवसर परदेव, पालीवाल, रमेश बंसल, हनुमान सेवा सभा संतोष गोयल, हर्ष जैन दुर्गा स्टील, तृप्ति शर्मा, सतबीर गोयल, ओम पवन गुप्ता बालाजी प्रचार, रामनिवास गुप्ता, सियाराम गुप्ता, हरीश बंसल, संजय शॉल वाले, राकेश बंसल, नवीन गर्ग, अशोक गोयल, अनुज गर्ग, विशाल गुप्ता, ईश्वरचंद राधेश्याम, योगेंद्र जिंदल,  रोशन,  ईश्ववर गोयल, विकास गोयल, संदीप गर्ग, टीटू आदि मौजूद रहे। Hanumaan Janmotsav

Read Also : बरकतों और रहमतों का महीना है रमजान : सईदूर रहमान: Statement Of Saidoor Rahman

Connect With Us : Twitter Facebook