Gurugram News : रक्तदान कर मनाया युवा एकता टीम संस्था के अध्यक्ष का जन्मदिन

0
208
Gurugram News : रक्तदान कर मनाया युवा एकता टीम संस्था के अध्यक्ष का जन्मदिन
गुरुग्राम के बादशाहपुर में रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते अतिथि।

(Gurugram News) गुरुग्राम। युवा एकता टीम के अध्यक्ष नीरज रामपाल का जन्मदिन समाजसेवा के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गए, जिसमें 30 युवाओं ने रक्तदान किया। शुभारम्भ डॉ. विपिन कुमार व सुमित जैलदार पार्षद बादशाहपुर ने किया। युवा एकता टीम के महासचिव सतीश कुमार शास्त्री ने बताया कि रक्त का संग्रहण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कैंसर इंस्टीट्यूट बाढ़सा की टीम द्वारा किया गया।

नीरज रामपाल नूंह में पैरा लीगल वॉलंटियर होने के साथ साथ क्षेत्र के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता है

शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पल्लवी सिंह व विवेकानंद आरोग्य केंद्र के नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा निशुल्क आखों की जांच की गई। इस अवसर पर नीरज रामपाल ने बताया कि उन्हें उनकी बुआ नारायणी देवी से सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिली है। बता दें कि नीरज रामपाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नूंह में पैरा लीगल वॉलंटियर होने के साथ साथ क्षेत्र के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता है।

इनकी टीम के सदस्य जन्मदिन या अन्य शुभ अवसर पर इस तरह के आयोजन करके आमजन के लिए मदद करने का कार्य करते रहते हैं। साथ ही युवा रक्तदाता समूह के द्वारा पिछले 7 वर्षो से पीडि़तों को निशुल्क रक्त मुहैया करवाने का पुनीत कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर नारायणी देवी, अर्चना देवी, हर्षिता,रजनी, ऋषि त्यागी, प्रवीन त्यागी, काजल, जागेश त्यागी, लवी, दीक्षा, काजल, गौरी, मानसी, रोहतास मेम्बर, नितिन मेहरा, दिनेश फैसल, योगेन्द्र सिरोहिया, प्रवेश सैनी, अनूप कुमार, कर्मबीर खली, नीरज कुमार, सतीश सुपरकूल, सत्यपाल, विकास कुमार सहित युवा एकता टीम व आर्य समाज मन्दिर के कार्यकर्ताओं ने शिविर के सफल आयोजन में भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : डॉ. धनीराम अग्रवाल का नाम एशिया बुक ऑफ रिकाड्र्स में दर्ज