Gurugram News : अंतर्विषयक अंतर्विद्यालय संविद 4.0 बौद्धिक संतुलन कार्यक्रम में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

0
90
Students showed their talent in the interdisciplinary inter-school contract 4.0 intellectual balance program
गुरुग्राम के रोटरी पब्लिक स्कूल सेक्टर-22 में संविद 4.0 बौद्धिक संतुलन एक अंतर्विषयक, अंतर्विद्यालय प्रतियोगिता में अतिथियों के सम्मान में तैनात स्कूल बैंड के छात्र व दीप प्रज्जवलित करते अतिथि।
  • रोटरी पब्लिक स्कूल सेक्टर-22 में किया गया भव्य आयोजन

(Gurugram News) गुरुग्राम। रोटरी पब्लिक स्कूल सेक्टर-22 में शुक्रवार को संविद 4.0 बौद्धिक संतुलन एक अंतर्विषयक, अंतर्विद्यालय प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ज्ञान के अनुकरण, आत्मसात और अनुप्रयोग को प्रोत्साहित करना था। इस आयोजन में गुरुग्राम के प्रतिष्ठित स्कूलों की टीमों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि सुप्रीमकोर्ट बार एसोसिएशन की वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट डॉ. मोनिका गोसाईं ने दीप प्रज्वलित करके किया।

प्रमुख अतिथियों में क्रिएटिव डायरेक्टर और निर्माता अचिंत कुमार गांगुली, रोटरी पब्लिक स्कूल के ट्रस्टी पूर्व अध्यक्ष डॉ. मंदीप किशोर गोयल, आरओएसए प्रथम बैच के पूर्व छात्र संजय जैन, भारतीय सेना से सेवानिवृत अधिकारी मेजर जनरल तेजिंदर जग्गी, रोटरी क्लब गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं रोटरी सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन रोटेरियन सुभाष चंद सिंगला, शैक्षणिक कार्य विद्यालय प्रबंधन समिति के निदेशक पीडीजी डॉ. सुशील खुराना, स्कूल की प्रधानाचार्या डायरेक्टर संदीपा राय सकेत कई अतिथि मौजूद रहे।

दीप प्रज्जवलन के बाद नृत्य की झांकी प्रस्तुत की गई।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. मोनिका गोसाईं ने कहा कि जीवन और समाज में अनुशासन सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने शिक्षकों का सदैव सम्मान करें। उन्होंने छात्रों को मंच भय पर विजय पाने और आत्मविश्वास एवं विनम्रता के साथ प्रभावशाली संवाद करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मानसिक शक्ति के पांच पंच-ईश्वर, परिवार, गुरु, मित्र और स्वयं को उजागर करते हुए स्पष्ट अंत:करण, कार्य-जीवन संतुलन और समाज सेवा के महत्व पर बल दिया।

Gurugram News : कोडीन सिरप व ट्रामाडोल कैप्सूल के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार