Gurugram News : सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान में विशेष स्वच्छता ड्राइव को दी जा रही गति

0
77
Special cleanliness drive is being accelerated in the Cleanliness Adoption-Bori Banao Abhiyan
गुरुग्राम में अग्रवाल धर्मशाला के पास सफाई को लेकर शपथ दिलाती मेयर राजरानी मल्होत्रा।
  • नागरिकों से की गई स्वच्छ व स्वस्थ गुरुग्राम अभियान में भागीदारी व सहयोग की अपील

(Gurugram News) गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम की मेयर राज रानी मल्होत्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को एक विशेष स्वच्छता ड्राइव का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य शहरवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाना और जनसहभागिता को प्रोत्साहित करना था।

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा के दिशा निर्देशों पर जारी सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के तहत शुक्रवार को इस अभियान की शुरुआत गुरुग्राम के गुरुद्वारा रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला से की गई। यहां से शुरू हुआ अभियान हरीश बेकरी, सोहना रोड से होती हुई भूतेश्वर मंदिर तक पहुंचा। कार्यक्रम में निगम पार्षद आशीष गुप्ता, संयुक्त आयुक्त डा. जयवीर यादव, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हर्ष चावला, वरिष्ठ भाजपा नेता तिलक राज मल्होत्रा सहित कई गणमान्य नागरिक व स्वच्छता कर्मी शामिल हुए। सभी ने स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली।

दुकानदारों व नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील

ड्राइव के दौरान क्षेत्र की गहन सफाई सुनिश्चित की गई। सफाई कर्मचारियों ने सडक़ के किनारों, नालियों व सार्वजनिक स्थलों की सफाई की। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों व स्थानीय निवासियों से भी स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। मेयर मल्होत्रा ने खुद क्षेत्र का निरीक्षण किया और लोगों से संवाद कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों से भी संवाद किया तथा उनकी समस्याएं जानी और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में सामाजिक संस्थाएं, स्वयंसेवक समूह, पार्षदग व नागरिक शामिल हुए।

स्वच्छ गुरुग्राम मिशन में हर नागरिक की हो सक्रिय भागीदारी

मेयर राजरानी मल्होत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छ गुरुग्राम मिशन में हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है। केवल नगर निगम या सफाई कर्मचारी ही इस जिम्मेदारी के लिए पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि हम सभी का यह नैतिक कर्तव्य है कि अपने शहर को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दें। उन्होंने आगे कहा कि अगर सभी नागरिक मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी की भावना से आगे आएं, तो गुरुग्राम को हम न केवल स्वच्छ बल्कि सुंदर और सतत विकास की दिशा में अग्रसर कर सकते हैं।

Rewari News : ब्लॉक लेवल योगासन प्रतियोगिता में आस्था स्कूल बना विजेता