Gurugram News : गुरुग्राम विश्वविद्यालय में मॉडल यूनाइटेड नेशन्स समारोह आयोजित

0
96
Gurugram News : गुरुग्राम विश्वविद्यालय में मॉडल यूनाइटेड नेशन्स समारोह आयोजित
गुरुग्राम विवि में मॉडल यूनाइटेड नेशन्स समारोह में मौजूद प्रतिभागी।
  • प्रतिभागियों को महरौली के विधायक गजेंद्र यादव ने किया सम्मानित
  • मॉडल यूनाइटेड नेशन्स में दिल्ली एनसीआर के 9 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने की भागीदारी

(Gurugram News) गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के सेक्टर 51 परिसर में दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन्स का आयोजन मई 10-11 को किया गया। दो दिवसीय आयोजन के समापन कार्यक्रम में महरौली दिल्ली से विधायक गजेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गुरुग्राम विश्वविद्यालय एवं स्कॉलैरियम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस मॉडल यूनाइटेड नेशन्स में गुरुग्राम एवं दिल्ली एनसीआर के 9 विद्यालयों के कक्षा आठवीं से कक्षा बारहवीं के लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि गजेंद्र यादव ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को देश और समाज की प्रगति में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन में भागीदारी करने से विद्यार्थियों का न केवल ज्ञान वर्धन होता, बल्कि जीवन में आगे बढऩे का आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने मॉडल यूनाइटेड नेशन्स के आयोजन को लेकर गुरुग्राम विश्वविद्यालय बधाई की पात्र है।

कार्यशैली के आधार पर अंतरराष्ट्रीय महत्व के विषयों पर दोनों दिन चर्चा की

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ की संरचना के आधार पर इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों की अलग अलग टीम बनाई गईं थी। जिन्होंने उन्हीं की कार्यशैली के आधार पर अंतरराष्ट्रीय महत्व के विषयों पर दोनों दिन चर्चा की। इस दो दिवसीय समारोह के शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राकेश कुमार योगी रहे।

उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे राष्ट्रहित को केंद्र में रखते हुए अन्तरराष्ट्रीय और वैश्विक पटल पर होने वाली घटनाओं को समझें और उनका विश्लेषण करें। कार्यक्रम के समापन सत्र में विजेता टीम और विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस मॉडल यूनाइटेड नेशन्स में रिज वैली, लोटस वैली इंटरनेशनल, सेंट जेवियर, शालोम हिल्स, टैगोर पब्लिक स्कूल सहित कई विद्यालयों ने भाग लिया था जिसमें लोटस वैली स्कूल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : गुरुग्राम रुडसेट में महिला ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू