- ओल्ड रेलवे रोड पर प्रेम मंदिर के पास दिया घटना को अंजाम
(Gurugram News) गुरुग्राम। यहां ओल्ड रेलवे रोड पर सोमवार की आधी रात को खांडसा मंडी के मुंशी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह हत्या ओल्ड रेलवे रोड पर पुलिस नाका के कुछ दूरी पर की गई। ऐसे में पुलिस सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम की खांडसा मंडी के मुंशी सुभाष नगर निवासी सतीश उर्फ छंगा (42) सोमवार की शाम को चार बजे सतीश अपनी गाड़ी लेकर घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। सतीश के भाई मनोज कुमार के अनुसार रात करीब 12 बजे परिवार को सूचना मिली कि ओल्ड रेलवे रोड पर पे्रम मंदिर पुलिस नाका व आरडीएस वाइन शॉप के निकट सतीश पर हमला हुआ है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके गले पर तेजधार हथियार से हमला किया है। काफी खून बह गया है।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने सतीश को मृत घोषित कर दिया
हमलावरों के फरार होने के बाद राहगिरों ने उसे लावण्या अस्पताल खांडसा में ले जाया गया। इसी बीच उसके परिवारजन भी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने सतीश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक सतीश के भाई मनोज कुमार की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भिजवा दिया गया। मंडी के आढ़तियों व अन्य मुंशियों में इस घटना से रोष व्याप्त है। सभी ने सतीश के हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
सतीश उर्फ छंगा की ओल्ड रेलवे रोड पर प्रेम मंदिर के आसपास व पुलिस नाके के पास हत्या की गई है। इससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ओल्ड रेलवे रोड पर दिन-रात आवाजाही रहती है। इसके बावजूद यहां हत्या जैसी वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। पुलिस नाके पर तो पुलिसकर्मी लगातार वाहनों की चेकिंग करके चालान काटते रहते हैं। ऐसे में रात के समय पुलिस नाके पर तैनात थी या नहीं, यह भी बड़ा सवाल है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गर्मी के मौसम में सडक़ सुरक्षा को लेकर भिवानी जिला प्रशासन की अपील