Gurugram News : अवैध आरएमसी पर संयुक्त कार्रवाई, बिजली कनेक्शन तत्काल काटें : राव नरबीर सिंह

0
70
Gurugram News : अवैध आरएमसी पर संयुक्त कार्रवाई, बिजली कनेक्शन तत्काल काटें : राव नरबीर सिंह
गुरुग्राम में बिजली अधिकारियों की बैठक लेते मंत्री राव नरबीर सिंह।
  • उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने बिजली विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

(Gurugram News) गुरुग्राम। हरियाणा सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह मंगलवार को यहां बिजली विभाग (डीएचबीवीएन) तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जिले में विभागीय कार्यों, अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई तथा आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण की समीक्षा की।
बैठक में कैबिनेट मंत्री ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता आमजन की सुविधाओं और पारदर्शी प्रशासन को सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को गुरुग्राम जिले में अवैध रूप से संचालित रेडी-टू-मिक्सचर (आरएमसी) प्लांट के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर उन्हें सील करने के निर्देश दिए थे। परंतु यह संज्ञान में आया है कि विभागीय कार्रवाई के बावजूद कुछ आरएमसी प्लांट सील होने के बाद भी फिर से संचालित हो रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं डीएचबीवीएन के अधिकारी संयुक्त रूप से ऐसे अवैध आरएमसी के खिलाफ कार्रवाई करें।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किसी अवैध आरएमसी प्लांट को सील किया जाए 

राव ने कहा कि जब भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किसी अवैध आरएमसी प्लांट को सील किया जाए, उसी समय बिजली विभाग उसका बिजली कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काटे, ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर संदेश जाए। बैठक में जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा से जुड़े विषयों पर भी व्यापक चर्चा हुई। कैबिनेट मंत्री ने बिजली विभाग को सख्त निर्देश दिए कि गुरुग्राम की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी प्रमुख सडक़ों पर लटकते तारों को शीघ्रता से ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि इन तारों से बरसात के मौसम में दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है, अत: प्राथमिकता के आधार पर ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित कर कार्य पूरा किया जाए।

खेतों में पुराने व जर्जर तारों को चरणबद्ध तरीके से बदलें

राव नरबीर सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों और खेतों में काम करने वाले श्रमिकों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए निर्देश दिए कि खेतों में पुराने व जर्जर तारों को चरणबद्ध तरीके से बदला जाए। उन्होंने कहा कि फसल कटाई के बाद जिन क्षेत्रों में बिजली के तार नीचे झूल रहे हों, वहां त्वरित मरम्मत कराई जाए, ताकि कोई दुर्घटना न हो।

बैठक में डीएचबीवीएन से अधीक्षण अभियंता श्यामबीर सैनी व मनोज यादव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से क्षेत्रीय अधिकारी आकांशा तंवर सहित डीएचबीवीएन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Gurugram News : गुरुग्राम में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान की शुरुआत