Gurugram News : राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के तहत लंबित मामलों के समाधान की पहल तेज

0
178
Initiative to resolve pending cases accelerated under National Mediation Campaign
गुरुग्राम में राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के तहत मध्यस्थता अधिवक्ताओं एवं पैनल पैरालीगल स्वयंसेवकों की बैठक लेते न्यायाधीश।
  • समय और धन की बचत के लिए मध्यस्थता प्रक्रिया पर जोर

(Gurugram News) गुरुग्राम। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, गुरुग्राम के सचिव रजत वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के निर्देशानुसार तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं सर्वोच्च न्यायालय की मेडिएशन एवं कंसिलिएशन प्रोजेक्ट कमेटी के तत्वावधान में राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है।

यह अभियान एक जुलाई 2025 को प्रारंभ हुआ था और 30 सितम्बर 2025 तक संचालित किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य न्यायालयों में लंबित अधिक से अधिक मामलों को मध्यस्थता के माध्यम से सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटाना है। अभियान के तहत लोगों को मध्यस्थता के लाभों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ लंबित मामलों के शीघ्र समाधान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शुक्रवार को गुरुग्राम जिला न्यायालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में मध्यस्थता अधिवक्ताओं एवं पैनल पैरालीगल स्वयंसेवकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी को निर्देश दिए गए कि वे अधिकाधिक मामलों को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाएं और आमजन तक अभियान की जानकारी पहुंचाएं।

Gurugram News : अंतर्विषयक अंतर्विद्यालय संविद 4.0 बौद्धिक संतुलन कार्यक्रम में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा