
- आपातकालीन स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा व सुविधा को लेकर जिला प्रशासन सजग
- मुख्यमंत्री ने भी वीडियो कांफ्रेंस से गुरुग्राम सहित राज्य के सभी जिलों में आवश्यक तैयारियों को लेकर दिए निर्देश
(Gurugram News) गुरुग्राम। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भारत और हरियाणा सरकार के निर्देशों की पालना गुरुग्राम में सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन सजगता से कार्य कर रहा है। नागरिकों की सुरक्षा व आवश्यक सेवाओं की पहुंच को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। यह बात डीसी अजय कुमार ने शनिवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों की बैठक में कही।इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम सहित राज्य के सभी जिलों के डीसी, सीपी व एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त बैठक को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया।
डीसी अजय कुमार व अन्य प्रशासनिक अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस से बैठक में शामिल हुए। डीसी अजय कुमार ने वीडियो कांफ्रेंस के बाद अधिकारियों की बैठक में कहा कि जिला में मुख्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। डीसी अजय कुमार ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत आकाश से कोई अज्ञात वस्तु, उपकरण, टुकड़ा, ड्रोन या मिसाइल संबंधी भाग गिरता है तो उसके नजदीक न जाएं। नागरिक उस वस्तु से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। उसे छूने, उठाने अथवा पास जाने का प्रयास न करें। डीसी ने कहा कि तुरंत स्थानीय प्रशासन, पुलिस या निकटतम थाने को इस बारे में सूचित करें। घटनास्थल पर भीड़ न जुटाऐऔर अन्य लोगों को भी सतर्क करें।
ब्लैक आउट के समय हाई राइज इमारतों में बरती जाए सावधानी
डीसी ने कहा कि ब्लैक ऑउट के दौरान बहुमंजिला इमारतों में बुजुर्गों व बीमार नागरिकों की लिफ्ट के माध्यम से सुगम रूप से सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सके इसके लिए एक विशेष एसओपी तैयार की जाए। उन्होंने फायर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला के बड़े कस्बों को चिन्हित कर वहां आपात स्थिति के लिए अग्निशमन वाहन की वाहन निरन्तर उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में प्रभावित स्थान पर त्वरित रूप से सहायता पहुंचाई जा सके। डीसी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि वे जिला के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों तथा सरकारी व निजी एम्बुलेंस की सूची तैयार करवाएं।
Gurugram News : मकान से ज्वेलरी चोरी के मामले में 1 महिला आरोपी काबू