Gurugram News : पर्यावरण विषय पर गुडग़ांव विकास मंच ने कन्या स्कूल में कराई चित्रकला प्रतियोगिता

0
70
Gurgaon Vikas Manch organized a painting competition on the topic of environment in a girls school
गुरुग्राम के जैकबपुरा राजकीय कन्या विद्यालय में चित्र कला प्रतियोगिता में अव्वल रही छात्राओं को सम्मानित करतीं मुख्य अतिथि आशा शर्मा।
  • मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् आशा शर्मा ने की शिरकत

(Gurugram News) गुरुग्राम। जिले के सबसे पहले सरकारी स्कूल राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा में पर्यावरण विषय पर चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की पचास लड़कियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की पूर्व छात्रा व शिक्षाविद् आशा शर्मा रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुशील कुमार कण्व ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कल्याण सिंह शर्मा पूर्व आईआरएस पहुंचे। गुडग़ांव विकास मंच के प्रमुख अजय शर्मा ने बताया कि पर्यावरण से संबंधित चित्रकला का आयोजन मेजर वीरांगना डॉ. सोनिया शर्मा की याद में किया गया है।

इस अवसर पर निर्णायक मंडल में राष्ट्रीय चित्रकार कमल शर्मा, राष्ट्रीय चित्रकार किशोर शंकर, शिक्षाविद् वंदना भारद्वाज व सुनीता चितारा थी। मंच का कुशल संचालक डॉ. एकता द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रथम पुरस्कार 12वीं कक्षा की छात्रा साना, रिया, निशा, भावना, एलिजा को दिया गया। कक्षा ग्यारहवीं में संध्या, नेहा, वर्षा, आरती, रितु प्रथम रही। दसवीं कक्षा में निष्ठा, डोली, रागनी, दीपिका, स्नेहा प्रथम रही। कक्षा 9 में संतोषी, माधुरी, भारती, मोनिका, निक्की प्रथम रही। अजय शर्मा ने बताया कि सभी लड़कियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय को चित्रकला से संबंधित कीट देकर सम्मानित किया गया।

आज मुझे खुशी हो रही है कि जिस विद्यालय में पढ़ी हूं, इसमें आज मुख्य अतिथि के तौर पर आई हूं

मुख्य अतिथि आशा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने पर्यावरण की तरफ ध्यान देना चाहिए। हमें अपने आसपास पेड़ पौधे लगाने चाहिए और उनकी देखभाल भी करनी चाहिए । यह चित्रकला महान समाज सुधारक मेजर डॉ. सोनिया शर्मा की याद में हो रही है। मैंने भी अपने जीवन में उनसे कुछ ना कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की वे छात्रा रही हैं। गुडग़ांव जिले में यह पहला लड़कियों का स्कूल था। उस समय प्राथमिक पाठशाला होती थी। आज मुझे खुशी हो रही है कि जिस विद्यालय में पढ़ी हूं, इसमें आज मुख्य अतिथि के तौर पर आई हूं।

मैं सभी छात्राओं को बधाई देती हैं। कल्याण सिंह शर्मा पूर्व आईआरएस ने शहर में बढ़ती हुई गंदगी पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे स्कूल में व अपने आसपास में सफाई का विशेष ध्यान रखें। जब आप सफाई रखेंगे तो बीमारी भी दूर रहेगी। इस अवसर पर सभी ने पौधारोपण किया। अच्छे कार्य करने के लिए अध्यापिका रेखा, मनीषा, मंजू, तानु राठी, नवीन भारद्वाज आदि को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर राही फाउंडेशन के अध्यक्ष हंसराज शर्मा, लायन्स क्लब के अध्यक्ष दीपक कटारिया एडवोकेट को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

Gurugram News : स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी विद्या देवी का 101 वर्ष की आयु में निधन