Gurugram News : स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी विद्या देवी का 101 वर्ष की आयु में निधन

0
69
Freedom fighter's wife Vidya Devi dies at the age of 101
गुरुग्राम के गांव नखड़ोला में स्वतंत्रता सेनानी राजचंद्र यादव की धर्मपत्नी विद्या देवी को दाह संस्कार से पूर्व श्रद्धांजलि देते अधिकारी।
  • गांव नखड़ोला में राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
  • जिला प्रशासन की ओर से मानेसर के तहसीलदार महेन्द्र सिंह ने पुष्पचक्र अर्पित कर दिवंगत आत्मा को दी श्रद्धांजलि

(Gurugram News) गुरुग्राम। स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रामचन्द्र यादव की धर्मपत्नी विद्या देवी का मंगलवार को 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया। गांव नखड़ोला में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित आसपास के क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।विद्या देवी के पति स्वर्गीय रामचन्द्र यादव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई में आजाद हिंद फौज में शामिल होकर और स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई। विद्या देवी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गयी हैं। जिसमें उनके दो पुत्र शयोकरण सिंह व मूनक सिंह तथा पांच लड़कियां, पांच पोते व तीन पोतियां, पांच पड़पोते व चार पड़पोती तथा दो सड़पोते के साथ भरा पूरा परिवार है।

स्वतंत्रता सेनानी की वीरांगना के अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन गुरुग्राम की तरफ से मानेसर के तहसीलदार महेन्द्र सिंह ने पुष्प चक्र अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति की तरफ से समिति के सदस्यों कपूर सिंह दलाल व रोशन लाल यादव, जगदीश झाड़सा सहित आसपास के इलाके से आए हुए गणमान्य सैकड़ों लोगों ने अपने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Rewari News : हरियाणा बिजली पेंशनर वैलफेयर एसोसिएशन ने निगम के अधीक्षण अभियंता का किया अभिनंदन