Gurugram News : कोडीन सिरप व ट्रामाडोल कैप्सूल के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

0
81
Drug smuggler arrested with codeine syrup and tramadol capsules
गुरुग्राम के घाटा गांव के पास से काबू किया गया नशा तस्कर के साथ हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम।
  • गुरुग्राम में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

(Gurugram News) गुरुग्राम। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) की गुरुग्राम यूनिट ने गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित घाटा रेड लाइट के पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 264 बोतल कोडीन युक्त सिरप और 6720 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद किए गए हैं। एचएसएनसीबी की नशा तस्कर पर यह बड़ी कार्रवाई है।

हरियाणा एनसीबी गुरुग्राम यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक संदीप सिंह के मुताबिक एएसआई अजय कुमार अपनी टीम के साथ घाटा गांव के पास थे। इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार में संलिप्त एक नशा तस्कर नशीला पदार्थो की बड़ी खेप लेकर गुरुग्राम से दिल्ली तस्करी करने जा रहा है। सूचना के आधार पर एचएसएनसीबी की टीम ने गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर घाटा रेड लाइट के पास नाका लगाया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान रजनीश शर्मा पुत्र जनार्दन शर्मा के रूप में हुई है

जैसे ही संदिग्ध व्यक्ति वहां पहुंचा तो उसे दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रजनीश शर्मा पुत्र जनार्दन शर्मा के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले का रहने वाला है। फिलहाल गांव गामरी, भजनपुरा, खजूरी, नई दिल्ली में रहता हैं। मौके पर राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 264 बोतल कोडीन सिरप और 6720 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद हुए। यह एनडीपीएस अधिनियम के तहत व्यावसायिक मात्रा में आते हैं।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी पर थाना डीएलएफ फेज-1 गुरुग्राम में एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत व्यावसायिक मात्रा का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी द्वारा नशा तस्करी में इस्तेमाल कार को जब्त कर लिया गया। पुलिस द्वारा इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। इस गिरोह की पूरी कड़ी उजागर करने का प्रयास जारी है।

Gurugram News : सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान में विशेष स्वच्छता ड्राइव को दी जा रही गति