- गुरुग्राम यूनिवर्सिटी और आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी
(Gurugram News) गुरुग्राम। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने सोमवार को आरोग्य भारती संस्था गुरुग्राम के सहयोग से स्वस्थ जीवन शैली एवं स्वास्थ्य विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की। इस मौके पर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं संस्थापक एवं कार्यकारी निदेशक गावड़ कंस्ट्रक्शन लिमिटेड राकेश कुमार मुख्य अतिथि रहे। आरोग्य भारती के राजस्थान एवं उत्तर क्षेत्र संयोजक संजीवन कुमार मुख्य वक्ता और यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. संजय अरोड़ा संरक्षक रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय चिकित्सा पद्धतियों और जीवनशैली में स्वास्थ्यवर्धक आदतों को अपनाने के प्रति जागरूक करना
कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धतियों और जीवनशैली में स्वास्थ्यवर्धक आदतों को अपनाने के प्रति जागरूक करना था। मुख्य वक्ता आरोग्य भारती के राजस्थान एवं उत्तर क्षेत्र संयोजक संजीवन कुमार ने स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे एक स्वस्थ व्यक्ति, एक स्वस्थ समाज और एक मज़बूत राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. संजय अरोड़ा ने भी संगोष्ठी के विषय पर अपने विचार रखे।
यह भी पढ़े : Happetite disease : हेपेटाइटिस साइलेंट किलर, इसकी समय पर पहचान व रोकथाम जरूरी: डॉ. जेपी राजलीवाल