Gurugram News : हरि मंदिर अमरधाम फर्रुखनगर में नेत्र जांच शिविर में 180 लोगों की जांच

0
72
180 people were examined in the eye checkup camp at Hari Mandir Amar Dham Farrukhnagar
हरि मंदिर अमरधाम फर्रुखनगर में निरामया चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा एवं सेंटीस फाउंडेशन के संयुक्त रूप से नेत्र जांच शिविर में पहुंचे लोग।

(Gurugram News) गुरुग्राम। हरि मंदिर अमरधाम फर्रुखनगर में निरामया चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा एवं सेंटीस फाउंडेशन के संयुक्त रूप से नेत्र जांच का आयोजन किया गया। यह कैम्प महीने के तीसरे मंगलवार को आयोजित किया जाता है। अब इसमें इसी स्थान पर लोगों की सुविधाओं के लिए हर शुक्रवार को कैम्प का आयोजन किया जाता है।
स्टेट बैंक द्वारा नेत्र जांच के लिए नए उपकरण भी लगा दिए गए हैं।

मंगलवार को 180 लोगों की नेत्र जांच की गयी, जिसमें 15 रोगी मोतियाबिन्द से ग्रस्त पाए गए। जिन्हें आहूजा नेत्र एवं दंत संस्थान भेजा गया 49 लोगों को अगले महीने चश्मे वितरित किए जाएंगे। सेंटिस फाउंडेशन की ओर से डीजीएम सोनिया सहित 12 सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान की निरामया चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से डॉक्टर टी. एन. आहूजा, डॉ. देवेन्द्र कुमार आहूजा, डॉ. मिष्टी, प्रमोद प्रजापति, निधि, आशीष, मुस्कान, प्रिया, विनोद वर्मा, भारती भल्ला, चिनू, टेकचन्द ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Gurugram News : पर्यावरण विषय पर गुडग़ांव विकास मंच ने कन्या स्कूल में कराई चित्रकला प्रतियोगिता