Punjab Breaking News : गुरु साहिब जी ने हक-सच और धर्म के लिए दिया बलिदान : केजरीवाल

0
56
Punjab Breaking News : गुरु साहिब जी ने हक-सच और धर्म के लिए दिया बलिदान : केजरीवाल
Punjab Breaking News : गुरु साहिब जी ने हक-सच और धर्म के लिए दिया बलिदान : केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल की ओर से नौवें पातशाह की महान शिक्षाओं पर चलने का आह्वान

Punjab Breaking News (आज समाज), श्री आनंदपुर साहिब : नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित सर्व धर्म सम्मेलन में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विश्व भर के सम्मानित धार्मिक नेताओं के साथ गुरु साहिब जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर उपस्थित बड़ी संख्या में संगत को संबोधित करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने हक-सच और धर्म की रक्षा के लिए बेमिसाल कुर्बानियां दी। उन्होंने कहा कि हर धर्म हमें मानवता, दया और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की मूल्यों की शिक्षा देता है। उन्होंने कहा कि सर्व धर्म सम्मेलन का उद्देश्य सर्वत दा भला का संदेश देना है, जैसा कि हमारे सम्मानित सिख गुरुओं ने हमें सिखाया है।

गुरु साहिब की कुर्बानी बेमिसाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां एकत्र सभी धार्मिक नेताओं के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि पूरे इतिहास में शायद ही कोई ऐसी मिसाल मिलती हो जब किसी ने दूसरों के धर्म को बचाने के लिए शहादत दी हो। गुरु साहिब जी ने धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करते हुए महान बलिदान दिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि दुनिया भर के धार्मिक नेता महान गुरु साहिब को श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाब सरकार के साथ श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर पहुंचे हैं।

गुरु साहिब ने मानवता का संदेश दिया

आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि गुरु साहिब ने मानवता का संदेश दिया और प्रदेश सरकार महान गुरु साहिब को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से यह समागम आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि संगत की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने बड़े स्तर पर प्रबंध किए हैं ताकि वे पवित्र नगरी में आकर सुगम और परेशानी रहित तरीके से नतमस्तक हो सकें। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महान गुरु साहिब के चरण छूए प्रदेश के 142 गांवों की सूरत पंजाब सरकार द्वारा फंड प्रदान करके बदली जा रही है।

उन्होंने कहा कि गुरु साहिब जी ने हर व्यक्ति को अपनी अंतर-आत्मा के अनुसार अपना धर्म चुनने के अधिकार की रक्षा के लिए महान कुबार्नी दी। इतिहास गवाह है कि बहुत से लोगों ने अपने धर्म के लिए जानें कुर्बान की, लेकिन श्री गुरु तेग बहादुर जी ही वो महान शख्सियत हैं जिन्होंने दूसरों के धर्म की रक्षा के लिए अद्वितीय शहादत दी। अरविंद केजरीवाल ने लोगों से सद्भावपूर्ण और प्रगतिशील समाज के निर्माण के लिए महान सिख गुरु के कदमों पर चलने का आह्वान किया।