गुरदासपुर: जिले में 5 लाख 90 हजार लोगों का किया गया कोविड-19 टीकाकरण

0
378
vaccination
vaccination
गगन बावा, गुरदासपुर
डॉ हरभजन राम, सिविल सर्जन ने जिले के लोगों से अपील की कि वे कोरोना वायरस की तीसरी लहर को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में कोरोना बीमारी के लक्षण दिखते हैं तो वह अपना कोरोना टेस्ट कराएं और उसे कोरोना टेस्ट से डरना नहीं चाहिए। कोरोना टेस्ट नि:शुल्क है। चिकित्सा सहायता के लिए 104 डायल करके चिकित्सा सहायता प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर अरविंद मनचंदा ने बताया कि जिले में चल रहे कोविड विरोधी टीका अभियान के तहत अब तक 5 लाख 90 हजार 17 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है और टीकाकरण के लिए लोगों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कोविड के खिलाफ टीकाकरण के बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 22 जुलाई तक जिले में 816467 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं‌। जिले में कोविड बीमारी का पॉजिटिव अनुपात 0.22% है और यहां 41 एक्टिव केस हैं।