रेटिंग एजेंसी मूडीज ने इसे भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए क्रांतिकारी सुधार बताया
Business News Hindi (आज समाज), बिजनेस डेस्क : केंद्र सरकार ने 1991 के बाद देश में सबसे बड़े आर्थिक सुधार करते हुए गत चार सिंतबर को जीएसटी दरों में सुधार की घोषणा करते हुए इन्हें कम कर दिया। हालांकि नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी लेकिन अभी से इन सुधारों की हर कोई तारीफ कर रहा है। सरकार के इस प्रयास को न केवल देश में सराहना मिल रही है बल्कि अंतरराष्टÑीय स्तर पर भी इसकी खूब तारीफ की जा रही है।
जीएसटी बदलाव पर मूडीज ने दी यह राय
भारत में हुए जीएसटी सुधारों पर अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी अपनी राय दी है। एजेंसी ने बताया है कि जीएसटी सुधारों से, जिसके तहत 375 वस्तुओं पर कर की दरें कम की गई हैं आम लोगों के घर के बजट पर सकारात्मक असर पड़ेगा। एजेंसी ने कहा है कि इससे उपभोग को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि, मूडीज रेटिंग्स ने मंगलवार को कहा कि इन सुधारों से सरकारी राजस्व में कमी आएगी। मूडीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि भारत की प्रभावी जीएसटी दरों में कमी से निजी उपभोग को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक विकास मजबूत होगा। इससे देश को ऐसे समय पर मदद मिलेगी जब यह अमेरिका की ओर से लगाए गए 50% टैरिफ के कारण दबाव से निपटने की तैयारी कर रहा है।
विज्ञापन
दो स्तरीय जीएसटी संरचना लागू होगी
जीएसटी परिषद ने पिछले सप्ताह अपनी बैठक में वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो स्तरीय संरचना बनाने को मंजूरी दी। तंबाकू और संबंधित उत्पादों तथा अति विलासिता वस्तुओं पर 40 प्रतिशत की विशेष दर रखी गई। नई दरें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी, तंबाकू और संबंधित उत्पादों को छोड़कर, जिन पर 31 दिसंबर तक 28 प्रतिशत कर और क्षतिपूर्ति उपकर लागू रहेगा। वर्तमान में जीएसटी 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के स्लैब में लगाया जाता है।
सोने और चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड
भारतीय सर्राफा बाजार में आभूषण की सबसे खूबसूरत धातु सोने ने मंगलवार को एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। सोने की कीमत में एक ही दिन में तेजी का रिकॉर्ड कायम करते हुए 5080 रुपए का उछाल आया। जिसके बाद मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में इसकी कीमत 1,12,750 रुपए हो गई। सर्राफा बाजार के जानकारों का मानना है कि मजबूत वैश्विक रुख के चलते सोने की कीमतों में उछाल आया है। इसके साथ ही निवेशक वैश्विक अनिश्चित्ता के चलते सुरक्षित निवेश की तरफ रूझान बढ़ा रहे हैं यही कारण है कि एक ही दिन में सोने की कीमतों में इतनी तेजी दिखाई दी।
ये भी पढ़ें : Share Market Update : शेयर बाजार ने पार किया 81 हजार का स्तर