Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में मंत्री राजेश नागर की अध्यक्षता में कल होगी ग्रेवेंस की बैठक

0
96
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में मंत्री राजेश नागर की अध्यक्षता में कल होगी ग्रेवेंस की बैठक
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में मंत्री राजेश नागर की अध्यक्षता में कल होगी ग्रेवेंस की बैठक

बैठक में रखी जाएगी 14 समस्याएं
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कल खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर की अध्यक्षता में ग्रेवेंस की बैठक होगी। यह जानकारी जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इससे पहले यह बैठक 7 मई को होनी थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बैठक स्थगित कर दी गई थी। अब कल सुबह करीब 11 बजे बैठक होगी। बैठक में 14 समस्याओं के एजेंडे रखे जाएंगे। डीसी ने अधिकारियों को समय पर बैठक में पहुंचने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपनी समस्याएं रखने वालों को सूचना दी गई है।

यह समस्याएं रखी जाएंगी

इस बैठक में कुल 14 समस्याएं एजेंडे में रखी जाएंगी। बैठक में गांव सिरसला की शारदा रानी, सेक्टर-13 के ज्ञान सागर, गांव यारा के केशव, बारना के सुभाष चंद्र, बड़ौली के मोहित कुमार, बरगट के गुरनाम सिंह, लाडवा के गुरनाम सिंह, छपरा के प्रदीप कुमार व सुषमा देवी, गांधीनगर के महेन्द्र सिंह, लोटस ग्रीन सिटी की रामकली, सेक्टर-3 की वीना शर्मा, खरींडवा के कृपाल सिंह, मुंडा खेड़ा के यशवीर सिंह, न्यू मिजार्पुर कॉलोनी के अनिल की शिकायत को रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में कल से 3 दिन तक बारिश के आसार, आज मौसम रहेगा साफ

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार