Kids Wallet: ग्रीस सरकार ने बच्चों के लिए लांच किया Kids Wallet एप

0
107

बच्चों के स्क्रीन टाइम को सीमित करना व उम्र की पुष्टि करना एप का मुख्य उद्देश्य
Kids Wallet (आज समाज) नई दिल्ली: ग्रीस सरकार ने एक नया मोबाइल एप Kids Wallet लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य बच्चों की स्क्रीन टाइम को सीमित करना और उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उम्र की पुष्टि करना है। इस सरकारी पहल को ग्रीस के डिजिटल गवर्नेंस मंत्री दिमित्रिस पापास्टरजियू ने एथेंस में पेश किया। मंत्री पापास्टरजियू ने कहा कि हम माता-पिता को एक शक्तिशाली टूल दे रहे हैं जिससे वे अपने बच्चों को आॅनलाइन सुरक्षित रख सकें।

उन्होंने आगे कहा कि यह एप न केवल सोशल मीडिया पर बच्चों की उम्र की पुष्टि करने के लिए जरूरी है, बल्कि भविष्य की सरकारी पहलों में एक डिजिटल पहचान उपकरण के रूप में भी काम करेगा। ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यरियाकोस मित्सोताकिस ने भी इस पहल का समर्थन किया है।

एप कैसे काम करता है?

Kids Wallet एप ग्रीस के सरकारी डिजिटल सेवा प्लेटफॉर्म से जुड़ा है, जिसे नागरिक पहले से टैक्स भरने और अन्य सरकारी कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं। एप को बच्चे के फोन पर इंस्टॉल करने के बाद माता-पिता अपने टैक्स आईडी से लॉगिन कर एक पैरेंट-चाइल्ड अकाउंट बनाते हैं।

इसके बाद वे यह तय करते हैं कि बच्चा कौन-कौन से एप और वेबसाइट इस्तेमाल कर सकता है और कितनी देर तक। माता-पिता अपने सरकारी खाते से प्राप्त दस्तावेजों के जरिए बच्चे की उम्र की पुष्टि कर डिजिटल पहचान बनाते हैं। यह एप बच्चों के मैसेज नहीं पढ़ता, लेकिन स्क्रीन टाइम और आॅनलाइन एक्टिविटी की सामान्य जानकारी देता है।