Share Market Live Update : शेयर बाजार की शानदार साप्ताहिक शुरुआत

0
71
Share Market Live Update : शेयर बाजार की शानदार साप्ताहिक शुरुआत
Share Market Live Update : शेयर बाजार की शानदार साप्ताहिक शुरुआत

गिरावट में खुलने के बाद उछला, साढ़े 11 बजे तक सेंसेक्स 341.48 अंक ऊपर, निफ्टी में भी 90 से ज्यादा अंक की तेजी

Share Market Live Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय शेयर बाजार ने शानदार साप्ताहिक शुरुआत की है। हालांकि सुबह शेयर बाजार लाल निशान पर खुला लेकिन जल्द ही खरीदारी होने से यह बढ़त में आ गया। सुबह साढ़े 11 बजे तक 341 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 80200 रुपए पर काम कर रहा था जबकि निफ्टी में भी 91 अंक से ज्यादा की मजबूती दिखाई दी। यह 24, 454 अंक पर कारोबार करता दिखा।

भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख शेयरों का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, ट्रेंट, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में बढ़त देखी गई। हालांकि, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व पिछड़ते नजर आए गए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,932.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

अमेरिका पर ट्रैरिफ की तैयारी में भारत

भारत और अमेरिका के बीच जारी टैरिफ गतिरोध कम होने के आसार नहीं हैं। अमेरिका ने जहां भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है और 28 अगस्त से बढ़ाकर इसे 50 प्रतिशत करने जा रहा है। वहीं अमेरिकी राष्टÑपति ने यह घोषणा की थी कि यदि भारत ने अमेरिकी टैरिफ के जबाव में टैरिफ लगाया तो वह और भी सख्त कार्रवाई करेगा। वहीं भारत ने अमेरिका की धमकी को दरकिनार करते हुए कुछ अमेरिकी प्रोडक्ट पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की तैयारी कर ली है। ज्ञात रहे कि अमेरिका ने भारतीय स्टील, एल्युमिनियम और कई प्रोडक्ट्स पर 50% टैरिफ (इम्पोर्ट ड्यूटी) लगाया है। अगर ऐसा होता है, तो यह अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर भारत का पहला औपचारिक पलटवार होगा।

विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार से पैसा निकालना जारी

फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (एफपीआई) ने अगस्त 2025 में भारतीय शेयर बाजार से अब तक करीब 18,000 करोड़ रुपए निकाले हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इस साल एफपीआई ने इंडियन शेयर मार्केट से अब तक टोटल 1.13 लाख करोड़ रुपए की निकासी की है। आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने (8 अगस्त तक) एफपीआई ने 17,924 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। जुलाई में विदेशी निवेशकों ने नेट बेसिस पर 17,741 करोड़ रुपए निकाले थे।