खेत में भैंस घुस जाने पर हुई थी कहासुनी
Jhajjar News (आज समाज)झज्जर: हरियाणा के झज्जर में खेत में भैंस घुस जाने पर हुई कहासुनी में एक बुजुर्ग की उसके बडे भाई के पाते ने कमर और पेट में कसोला मार कर हत्या कर दी। बुजुर्ग का परिवार खेतों में ही मकान बनाकर रहता है। वह घर के पीछे सोलर पंप से पीने का पानी भरने गया था। जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 8 बजे की है।
कसोला लगने के बाद बुजुर्ग खेत में गिर पड़ा, फिर वह उठकर घर की ओर भागा और घर पर उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 70 वर्षीय भीम सिंह के नाम से हुई। जो सुलौधा गांव का रहने वाला है। मृतक का बेटा कुलदीप फौज में है। जो दिल्ली में तैनात हैं।
खेत में भैंस जाने पर हुई थी कहासुनी
मृतक बुजुर्ग की पुत्रवधु पूजा ने बताया 10 दिन पहले मृतक के बड़े भाई के पोते राजेश के खेत में उसकी भैंस चली गई थी। जिसके चलते उस दिन भी कहासुनी हुई। इसी को लेकर आरोपी उनसे रंजिश रखने लगे।
दो बार मारा पेट में कसोला
उन्होंने कहा कि आज सुबह भीम सिंह सोलर पंप पर पानी लेने गए थे। इसी दौरान वहां पर खेत में मृतक के बडेÞ भाई का पोता राजेश व उसकी मां घास काटने आए थे। इसी दौरान उन्होंने भीम सिंह पर हमला कर दिया और दो बार पेट में कसोला मारा। जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस का कहाना है मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : 1 अगस्त से हरियाणा में प्रॉपर्टी खरीदना और बेचना हो जाएगा महंगा