Haryana News: हरियाणा में कोरोना को लेकर सरकार ने एडवाइजरी जारी की

0
168
Haryana News: हरियाणा में कोरोना को लेकर सरकार ने एडवाइजरी जारी की
Haryana News: हरियाणा में कोरोना को लेकर सरकार ने एडवाइजरी जारी की

कहा- अस्पतालों में फ्लू कॉर्नर, बेड, आइसोलेशन बेड, आॅक्सीजन, एंटीबायोटिक्स व अन्य दवाएं उपलब्ध होनी चाहिए
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने एडवाइजरी जारी की। सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि अस्पतालों में फ्लू कॉर्नर, बेड, आइसोलेशन बेड, आॅक्सीजन, एंटीबायोटिक्स व अन्य दवाएं उपलब्ध होनी चाहिए। सरकार ने आगे कहा कि पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट एन-95 मास्क, रिएजेंट किट, वीटीएम आदि मौजूद हों। इमरजेंसी और ओपीडी में मास्क पहनने जैसे संक्रमण रोकथाम व नियंत्रण प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।

सामाजिक जागरूकता बढ़ाई जाए। सरकार ने कहा कि घर में आइसोलेट मामलों में खासकर हाई रिस्क वाले लोगों (बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, बच्चे, इम्यूनिटी कमजोर या अन्य बीमारियों वाले) की निगरानी हो। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ तैयारी पर बैठक करें। गौरतलब है कि प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 3 नए केस मिले हैं, जिनमें एक फरीदाबाद और 2 गुरुग्राम में मिले हैं। प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 16 पर पहुंच गई है। अभी 12 मरीज एक्टिव हैं।

हरियाणा में 2020-21 कोरोना से हो चुकी 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

साल 2020-21 में आई कोरोना लहर में हरियाणा में 10 लाख से ज्यादा मरीज मिले थे, जिनमें से 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। तब कोरोना नई बीमारी थी, लेकिन अब इसकी वैक्सीन से लेकर वैरिएंट तक सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मौतें हिसार और गुरुग्राम में ही हुई थी। हिसार में मौतों का आंकड़ा 1189 और गुरुग्राम में 1037 था। तीसरे नंबर पर पानीपत में 679 और भिवानी में 668 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई थी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

ये भी पढ़ें : हरियाणा मे आज से 4 दिनों तक बारिश की संभावना