प्रदेश के विकास के लिए सरकार प्रयासरत्त : सिंगला

0
463

75 लाख की लागत से बने खेल पार्क का किया उद्घाटन
आज समाज डिजिटल, संगरूर:
लोक निर्माण व शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला गांव काकडा में पार्क का उद्घाटन कर उसका नाम दीवान टोडरमल के नाम पर रखा। इसके बाद उन्होंने गांव बखोपीर में 15 लाख की लागत से बन रही डिस्पेंसरी की इमारत का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सिंगला ने कहा कि प्रदेश का विकास कराने के लिए सरकार प्रयासरत्त है। बिना किसी भेदभाव से हर क्षेत्र में कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हलके में आते सभी सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाने के अलावा लगभग सभी सड़कों का नवीनीकरण करवाया जा चुका है। इस मौके पर बड़ी संख्या में गांव निवासी व कांग्रेस के सीनियर कार्यकर्ता उपस्थित थे