Google came forward in the fight against racism, will help $ 3.7 million: नस्लवाद की लड़ाई में आगे आया गूगल, देगा 3.7 करोड़ डॉलर की मदद

0
366

अमेरिका में इस सयम नस्लवाद के खिलाफ लोग सड़कों पर हैं। अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत होने के बाद अमेरिका नस्लवाद के खिलाफ आवाज तेज होने लगी। अब इस लड़ाई को गूगल का साथ मिल गया है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने एलान किया इंटरनेट कंपनी नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई में 3.7 करोड़ डॉलर (279.49 करोड़ रुपए) देगी। इसी के साथ गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचई ने सभी कर्मचारियों को बुधवार को ईमेल भेजा और अनुरोध किया कि भेजे गए ईमेल में गूगल और अल्फाबेट के भारतीय-अमेरिकी सीईओ ने सभी से अनुरोध किया कि वे ”मारे गए काले लोगों की याद और सम्मान में 8 मिनट 46 सेंकेड का मौन रखें और एकजुटता प्रदर्शित करें।” पिचई के अनुसार यह सांकेतिक प्रदर्शन है और जॉर्ज फ्लॉयड मरने से पहले इतनी ही देर तक सांस लेने के लिए तड़पता रहा था। यह फ्लॉयड और अन्य लोगों के साथ हुए अन्याय को याद दिलाता रहेगा।