Gold Price Update : दूसरी बार एक लाख का स्तर छूकर लौटा सोना

0
75
Gold Price Update : दूसरी बार एक लाख का स्तर छूकर लौटा सोना
Gold Price Update : दूसरी बार एक लाख का स्तर छूकर लौटा सोना

गुरुवार को 1500 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ सस्ता, 99,250 रुपए रहा मूल्य

Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : जबरदस्त मांग और वैश्विक परिस्थितियों के चलते कीमती धातु सोना पिछले दिनों एक बार फिर से एक लाख रुपए के स्तर को पार कर गया था। एक माह के अंदर यह दूसरा मौका था जब यह कीमती धातु ने एक लाख रुपए के स्तर को छूआ हो। हालांकि पिछली बार की तरह इस बार भी सोना एक लाख रुपए के स्तर को छूने के बाद कमजोर हुआ और यह गिरकर 99,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। ज्ञात रहे कि बुधवार को सोना तेजी पकड़ते हुए एक लाख रुपए के स्तर को तोड़ते हुए 1,00,750 रुपए पर बंद हुआ था।

लगातार चार दिन रही सोने में तेजी

गुरुवार से पहले लगातार चार कारोबारी दिनों में सोने की कीमत में तेजी देखी गई। चार दिन की तेजी के बाद 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत में 1,550 रुपये गिरकर 98,800 प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 1,00,350 रुपये प्रति 10 ग्राम था। एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने बताया कि वैश्विक और घरेलू कारणों से सोने में काफी उतार-चढ़ाव रहा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते की घोषणा की, जिससे सुरक्षित निवेश वाले सोने में मुनाफावसूली हुई।

वैश्विक बाजारों में स्पॉट रही कीमत

विदेशी बाजारों में स्पॉट गोल्ड की कीमत 20.69 डॉलर या 0.62 फीसदी गिरकर 3,343.81 डॉलर प्रति औंस हो गई। स्पॉट गोल्ड वह सोना होता है, जिसे तत्काल खरीद और बिक्री के लिए बाजार में ले जाया जाता है, यानी इसका लेन-देन तुरंत किया जाता है। कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, रूस-यूक्रेन युद्ध, पश्चिम एशिया में संघर्ष और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव जैसे लगातार भू-राजनीतिक जोखिम सोने-चांदी की कीमतों के लिए सहायक कारक बन रहे हैं। सोने की कीमत में इस उछाल के पीछे सोने के विश्लेषकों ने कमजोर डॉलर, बढ़ते व्यापार युद्ध तनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ घोषणाओं के बाद वैश्विक आर्थिक विकास को लेकर बढ़ती चिंताओं को बताया है।उनका मानना है कि इसी के कारण सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं।

22 अप्रैल को सोने की कीमत हुई थी एक लाख के पार

वैश्विक स्तर व भारतीय बाजार में कीमती धातु सोने की मांग लगातार बढ़ने से इसके दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। मंगलवार को पहली बार सोने की कीमत एक लाख के पार पहुंच गई। दरअसल मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत में 1800 रुपए की तेजी दर्ज की गई और यह बढ़कर एक लाख एक हजार छह सौ के पार पहुंच गया।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : भारत और ब्रिटेन के रिश्ते होंगे मजबूत