चांदी भी 1170 रुपए प्रति किलो हुई मजबूत
Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय घरेलू सर्राफा बाजार में मजबूत मांग के चलते दोनों कीमती धातुओं में सोमवार को तेजी का रुख देखा गया। इस दौरान सोना एक बार फिर से मजबूत होते हुए एक लाख रुपए की दहलीज पर पहुंच गया है। बाजार के जानकारों का मानना है कि इस सप्ताह संभवत ही सोना एक लाख का स्तर फिर से पार कर जाएगा। वहीं यह भी संभावना जताई जा रही है कि पिछली दो बार की तरह इस बार सोना एक लाख का स्तर छूने के बाद तेजी से नहीं गिरेगा और आने वाले महीनों में यह एक लाख 10 हजार रुपए का स्तर छू लेगा।
सोमवार को इस तरह रही कीमतें
घरेलू बाजार में मजबूत मांग के बीच सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोना 550 रुपये की तेजी के साथ 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है। शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली पीली धातु 98,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी 1,170 रुपये की उछाल के साथ 1,00,370 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई। शुक्रवार को चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी, यह पिछले कारोबारी सत्र में 99,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
विज्ञापन
वैश्विक बाजारों में दिखी गिरावट
इस बीच, विदेशी बाजारों में हाजिर सोना 24.83 डॉलर प्रति औंस या 0.74 प्रतिशत गिरकर 3,332.59 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। विशेषज्ञों का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से यूरोपीय संघ पर लगे 50 प्रतिशत टैरिफ को 9 जुलाई तक टालने के बाद मांग कमजोर पड़ गई। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई।
सोना दो बार छू चुका है लाख रुपए का स्तर
ज्ञात रहे कि पिछले कुछ दिनों में सोना दो बार एक लाख रुपए का स्तर छू चुका है। हालांकि दोनों बार ही ऐसा हुआ है कि सोना एक लाख रुपए का स्तर छूने के बाद कमजोर हुआ और दोबारा से इसके रेट 95 हजार रुपए से नीचे आ गए। अब तीसरी बार सोने के दाम एक लाख रुपए को छूने को तैयार हैं।