Gold Price Today : 700 रुपए गिरी सोने की कीमत, 99 हजार से आया नीचे

0
102
Gold Price Today : 700 रुपए गिरी सोने की कीमत, 99 हजार से आया नीचे
Gold Price Today : 700 रुपए गिरी सोने की कीमत, 99 हजार से आया नीचे

तीन दिन स्थिर रहने के बाद चांदी भी हुई कमजोर

Gold Price Today (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत में फिर से कमजोरी आई और यह सात सौ रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 98,420 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका। वहीं दूसरी तरफ चांदी भी तीन दिन तक स्थिर रहने के बाद बुधवार को 800 रुपए प्रति किलो टूट गई। जिसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 1,04,000 रुपए प्रति किलो बिकी। सर्राफा जानकारों के अनुसार कमजोर वैश्विक रुख के बीच बुधवार को इन दोनों कीमती धातुओं की कीमत में कमजोरी आई।

मंगलवार को इतनी थी कीमत

आपको बता दें कि एक दिन पहले यानी मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 550 रुपए बढ़कर 99120 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका। सोने के भाव के पीछे स्टॉकिस्ट्स की ताजा खरीदारी बताया जा रहा है। वहीं सोमवार को यह अपने पिछले सप्ताह के स्तर से 550 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 98570 रुपए प्रति दस ग्राम बिका। सर्राफा विशेषज्ञों के अनुसार सोने की कीमतों में कमी के पीछे कमजोर वैश्विक रुख व अमेरिका द्वारा जारी की जा रही नई टैरिफ दरों का दवाब रहा। जिसके चलते इसमें कमजोरी दर्ज की गई थी। दूसरी ओर, मंगलवार को चांदी की कीमतें लगातार तीसरे सत्र में 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर रहीं।

इसलिए भी कम हुई दोनों धातुओं की कीमत

वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 11.66 डॉलर या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,289.81 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जानकारों का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दर में कटौती की संभावना और नए व्यापार जोखिमों के बीच संतुलन बनाने के कारण सोने की कीमतें 3,300 डॉलर प्रति औंस से नीचे आ गईं।

भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट

वैश्विक अस्थिरता और नई टैरिफ पॉलिसी के डर के दवाब में विश्व भर के प्रमुख बाजार हैं। यहीं कारण है कि एक दिन की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार बुधवार को फिर से नकारात्मक रूझान के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। बताया जा रहा है कि निवेशक अभी सतर्क हैं और वे ऐसा रुख अपना रहे हैं। जिससे शेयर बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है और दवाब में है।

इसी के चलते बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 176.43 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 83,536.08 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 330.23 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरकर 83,382.28 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 46.40 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 25,476.10 पर बंद हुआ।