Gautam Gambhir received death threats: गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी

0
496

एजेंसी,नई दिल्ली। क्रिकेटर और नेता गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस को पत्र के माध्यम से सूचना दी है कि उनके और उनके परिवार पर जान का खतरा है। गौतम गंभीर भाजपा की ओर से पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस को सूचना दी कि उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि वह इस बाबत मामला दर्ज करें और उनकी व उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करे। 20 दिसंबर को शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) को लिखे पत्र में गंभीर ने लिखा, ह्ल7 (400) 043 वाले अंतरराष्ट्रीय नंबर से मुझे और मेरे परिजनों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्होंने कहा कि उनके निजी सचिव गौरव अरोड़ा ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी। अपने पत्र में पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ह्लइसलिए मैं चाहता हूं कि आप एक प्राथमिकी दर्ज करें और मेरे व मेरे परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का कष्ट करें।