किसानों को खेती की नई तकनीक की मिलेगी जानकारी
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: नवीन जिंदल फाउंडेशन और इरमा आईसीडी के संयुक्त सहयोग से कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला आज से शुरू होगा। जोकि 11 मई तक चलेगा। मेले में सांसद नवीन जिंदल और प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इस आयोजन में देशभर से किसान हिस्सा लेंगे। सांसद नवीन जिंदल ने जारी संदेश में कहा कि इस मेले में देश के प्रगतिशील किसानों को मंच पर सम्मानित किया जाएगा।
वे अपनी सफलता की कहानियां भी साझा करेंगे, ताकि दूसरे किसान भी प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकें। यह मेला किसानों के लिए सीखने और कृषि को नई दिशा देने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। मेले में निर्यात से जुड़ा मार्गदर्शन और आॅनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बिक्री जैसे विषयों पर विशेषज्ञ सत्र होंगे। इन सत्रों में देश के अग्रणी कृषि वैज्ञानिक और विशेषज्ञ भाग लेंगे। साथ ही, प्रगतिशील किसान भी अपने अनुभव साझा करेंगे।
सरकारी योजनाओं की भी दी जाएगी जानकारी
मेले के दौरान किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, जैविक खेती, स्टार्टअप संभावनाओं और कृषि आधारित व्यवसायों से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस दौरान प्राकृतिक खेती, पीएम एफएमई योजना, जैविक कीटनाशकों के विकल्प, एफपीओ योजनाएं, बाजार से जुड़ने की रणनीतियां, ऋण और सब्सिडी की उपलब्धता, डेयरी उद्योग की चुनौतियां, बीज और लाइसेंस से संबंधित प्रक्रियाएं विस्तार से बताई जाएंगी।
आधुनिक मशीनों की भी दी जाएगी जानकारी
मेले में मिट्टी, बीज और पानी की गुणवत्ता जांचने वाली आधुनिक मशीनों की जानकारी भी दी जाएगी। किसानों को अपनी मिट्टी और पानी की जांच के फॉर्मूले साझा किए जाएंगे। साथ ही, फसल आधारित सिंचाई तकनीकों को भी समझाया जाएगा, जिससे पानी की बचत के साथ फसल उत्पादन को बेहतर बनाया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज से 12 मई तक बारिश का अलर्ट