Freedom In Mind : डॉ. एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल में ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन 

0
477
Freedom In Mind

Aaj Samaj (आज समाज),Freedom In Mind, पानीपत : डॉ. एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल में ‘मन में स्वतंत्रता, हमारे शब्दों में विश्वास, हमारी आत्मा में गर्व, विषय पर कक्षा 10वीं ए के विद्यार्थियों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कक्षा अध्यापिका वन्दना शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना गीत व गायत्री मंत्रोच्चारण द्वारा किया गया। इसके पश्चात सिया ने ताजा घटनाओं व गतिविधियों का ज्ञान समाचार वाचन द्वारा करवाया l मंच का संचालन बानी, वैष्णवी और धृति, भूमि  ने किया। कक्षा की छात्रा धृति, ऋषभ, आयुष, परी,भूमि, गंतव्य ने अंग्रेजी व हिंदी भाषणों द्वारा अपने – अपने विचारों की अभिव्यक्ति की। स्वतंत्रता शब्द अंग्रेजी के लिबर्टी  शब्द से बना है। जिसकी हिन्दी रूपांतरण/ है बंधनों का अभाव या मुक्ति या अपनी इच्छा के अनुसार कार्य करना।

विषय से संबंधित प्रश्नोत्तरी भी प्रस्तुत की

तत्पश्चात कार्यक्रम में यश सिंह, हर्षित,और मुस्कान ने अपनी-अपनी कविताओं का वाचन कर सभी को अचंभित कर दिया। मन में स्वतंत्रता, हमारे शब्दों में विश्वास, हमारी आत्मा में गर्व, विषय पर भक्ति, युक्ति, ऋषभ  और विवेक, द्वारा महत्वपूर्ण तत्वों से परिपूर्ण चलचित्र दिखाया गया। इसके साथ ही आशुतोष पांडे, कुनाल, मुस्कान, मन्नत, अंजलि, रितेश, तन्मय और रोहन, आशुतोष कनौजिया द्वारा इस विषय पर लघु नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया गया जो बहुत ही ज्ञानवर्धक व रोचक थी। 10वीं ए के  कुछ विद्यार्थियों द्वारा विषय से संबंधित आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।  इसके उपरांत प्रियांशु और वैष्णवी ने विषय से संबंधित प्रश्नोत्तरी भी प्रस्तुत की। जिसमें उत्तर देने के लिए सभी वर्गों के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

स्वतंत्रता बिना किसी बाधा के अपनी कार्य करने, बोलने की शक्ति या अधिकार है 

 कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप पराशर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ है नियंत्रणों से मुक्ति, अथवा उनका अभाव। किसी व्यक्ति को मुक्त अथवा कुछ करने में स्वतंत्र माना जा सकता है, जब उसके कार्य अथवा विकल्प दूसरे के कार्यों अथवा विकल्पों द्वारा बाधित अथवा अवरुद्ध न हों। विद्यालय  की शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया तथा विद्यालय की भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने विद्यार्थियों के विचारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वतंत्रता बिना किसी बाधा या रोक-टोक के अपनी इच्छा अनुसार कार्य करने, बोलने और बदलने की शक्ति या अधिकार है। स्वतंत्रता “खुद को अपने कानून देने” के अर्थ में स्वतंत्रता और स्वायत्तता से जुड़ी होती है।

Connect With Us: Twitter Facebook