Haryana News: हरियाणा में पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए जारी रहेंगी निशुल्क बस सेवा

0
197
Haryana News: हरियाणा में पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए जारी रहेंगी निशुल्क बस सेवा
Haryana News: हरियाणा में पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए जारी रहेंगी निशुल्क बस सेवा

छात्र-छात्राओं का दूरी सहित डेटा एमआईएस पोर्टल पर करना होगा अपलोड
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: गत वर्ष की भांति हरियाणा में पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क बस सेवा इस वर्ष भी जारी रहेगी। इस योजना का लाभ एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर से आने वाले विद्यार्थियों को मिलता है। यह बस सेवा सरकारी स्कूलों में निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था वित्तीय वर्ष 2024-25 में शुरू की गई थी। निशुल्क बस सेवा को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है।

इस व्यवस्था का संचालन संबंधित स्कूल की प्रबंध समिति (एसएमसी) करेगी, जिसके लिए विभाग संबंधित स्कूल मुखिया के एचडीएफसी बैंक खाते (वीपीएसवाई) के माध्यम से भुगतान करेगा। शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी किए गए लेटर के अनुसार निशुल्क परिवहन व्यवस्था का लाभ लेने वाले छात्र-छात्राओं का दूरी सहित डेटा एमआईएस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जो विद्यार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उनका डेटा दूरी के साथ, वाहनों की सूची, रूट मैप अपलोड किया जाएगा।

विभाग ने मांगी जानकारी 

शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जारी की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा ब्याज से संबंधित राशि सरकार के रिसीप्ट हैड में जमा करवाकर के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इसकी सूचना निदेशालय को 30 अप्रैल तक परीक्षा शाखा की ई-मेल eduhry.exam@gmail.com पर भिजवाने को कहा गया है। पूर्व सीएम मनोहर लाल ने 16 जनवरी 2024 को विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना की शुरूआत की थी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में अब आॅफलाइन भी खरीदी जाएगी फसल

ये भी पढ़ें : हरियाणा में एमबीबीएस एग्जाम में क्यूआर कोड वाली आंसर शीट का होगा इस्तेताल