Haryana CET: हरियाणा में सीईटी अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस सेवा का ऐलान

0
95
Haryana CET: हरियाणा में सीईटी अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस सेवा का ऐलान
Haryana CET: हरियाणा में सीईटी अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस सेवा का ऐलान

महिला अभ्यर्थियों के साथ एक पारिवारिक सदस्य भी बस में फ्री में कर सकेंगा सफर
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में सीईटी अभ्यर्थियों के लिए सरकार ने फ्री बस सेवा का ऐलान किया है। जिला स्तरीय बस अड्डे से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने एवं वापसी की व्यवस्था करने के लिए महाप्रबंधक को निर्देश दिए हैं। महिला अभ्यर्थियों के साथ एक पारिवारिक सदस्य को भी सहायक के रूप में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी। राज्य परिवहन द्वारा सुबह के सत्र के लिए 7:30 बजे और शाम के सत्र के लिए दोपहर 12:30 बजे तक अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।

फ्री शटल बस सेवा का संचालन भी किया जाएगा

इसके अतिरिक्त, परीक्षा केन्द्रों के निकटतम बिंदुओं तक फ्री शटल बस सेवा का संचालन भी किया जाएगा। इस व्यवस्था के लिए रोजाना लगभग 9000 साधारण बसें प्रयोग में लाई जाएंगी। सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि अभ्यर्थी परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक https://hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/ पर जाकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर अग्रिम सीट बुकिंग कर सकते हैं।

26 व 27 जुलाई को होगी सीईटी परीक्षा

गौरतलब है कि हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सीईटी के लिए 13.48 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है। सरकार ने अभ्यर्थियों के ले जाने और लाने के लिए बड़ी संख्या में बसें लगाई जाएंगी, जिससे आम यात्रियों के लिए परिवहन सुविधा सीमित रहेगी। सरकार ने कहा कि इन दोनों दिनों में नागरिकों से अपील है कि वे केवल विशेष या जरूरी कार्यों के लिए ही यात्रा करें।

8000 बसों का होगा संचालन

अभ्यर्थियों को परेशानी न हो इसके लिए परिवहन विभाग लगभग 8000 बसों का इंतजाम करने में जुटा हुआ है। परिवहन विभाग प्रयास कर रहा है कि डिपो अनुसार नजदीक से नजदीक स्थान से अभ्यर्थियों को लाने और ले जाया जा सके।

ये भी पढ़ें : हिसार में प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में आज सभी निजी स्कूल रहेंगे बंद

ये भी पढ़ें : हिसार में तेजधार हथियार से होटल संचालक को काटा, मौत