पकड़े गए आरोपियों से 4.255 किलोग्राम हेरोइन बरामद
Ferozepur Crime News (आज समाज), फिरोजपुर : प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इस अभियान के तहत एक बात जो खुलकर सामने आई है वह है कि ज्यादात्तर नशा तस्करी गिरोह प्रदेश के बॉर्डर जिलों में ज्यादा सक्रिय हैं। इन जिलों पर वे पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से नशे की खेप मंगवाकर उसे राज्य के अन्य जिलों में डिलीवर कर रहे हैं।
यही कारण है कि सीमावर्ती जिलों में हर रोज नशे की खेप सहित नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। ऐसी ही सफलता फिरोजपुर में सीआईए स्टाफ के हाथ लगी जहां नशा तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सोमवार को एक कार से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 4.255 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 22 करोड़ रुपए है। पुलिस ने 1 लाख 97 हजार 500 रुपए की ड्रग मनी भी जब्त की है।
इस तरह हुई आरोपियों की पहचान
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में स्वर्ण सिंह (20), गुरवंत सिंह (30), संदीप सिंह (23) और मनप्रीत सिंह (24) शामिल हैं। ये सभी फाजिल्का और फिरोजपुर जिलों के रहने वाले हैं। एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू के अनुसार, सीआईए स्टाफ को सरहद पार से ड्रोन के जरिए हेरोइन की तस्करी की सूचना मिली थी। इंस्पेक्टर मोहित धवन के नेतृत्व में सीआईए टीम ने कार्रवाई कर तस्करों को पकड़ा। यह गिरोह ड्रोन से नशीले पदार्थों की खेप भारत में मंगवा रहा था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इससे नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों और नशीले पदार्थों के स्रोत का पता लगाया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों पर पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं।
अमृतसर में 10.2 किलोग्राम हेरोइन सहित तीन पकड़े
कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने अंतरराष्ट्रीय नारको तस्करी गिरोह के तीन गुर्गों को 10.2 किलोग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों की पहचान आकाशदीप सिंह (22) और आकाश उर्फ मोटा (19), दोनों निवासी चीमा कलां, तरनतारन और संदीप सिंह (30), निवासी कोटली वसावां सिंह, तरनतारन के रूप में हुई है। हेरोइन की बरामदगी के अलावा, पुलिस टीमों ने उनकी दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं जिनका प्रयोग हेरोइन की डिलीवरी के लिए किया जा रहा था।
ये भी पढ़ें : Punjab Weather News : पंजाब में आज और कल जारी रहेगा गर्मी का दौर