Haryana News: हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव को कांग्रेस ने ओबीसी चेयरमैन पद से हटाया

0
280
Haryana News: हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव को कांग्रेस ने ओबीसी चेयरमैन पद से हटाया
Haryana News: हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव को कांग्रेस ने ओबीसी चेयरमैन पद से हटाया

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के समधी है कैप्टन अजय यादव
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव को ओबीसी डिपार्टमेंट के चेयरमैन पद से हटा दिया है। यह फैसला गुजरात में हुए अधिवेशन के बाद लिया गया है। कैप्टन अजय यादव की जगह डॉ. अनिल जयहिंद को अब ओबीसी डिपार्टमेंट के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कैप्टन अजय यादव पिछले 3 साल से इस पद पर थे। कैप्टन अजय यादव बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के समधी है।

पद से हटाने पर कैप्टन अजय यादव ने जताई नाराजगी

पद से हटाने के बाद कैप्टन अजय यादव का गुस्सा फूटा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर नाराजगी जताई है। कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने बिना किसी औपचारिकता के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। यह उन्हें अपमानित करने के लिए एक गुट द्वारा की गई साजिश है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके खिलाफ जहर घोल रहे थे। कैप्टन ने पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए केसी वेणुगोपाल राय को जिम्मेदार ठहराया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बारिश से मंडियों में पड़ा गेहूं भीगा, फतेहाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत