Haryana News: जजपा के पोस्टर पर पूर्व सीएम ओपी चौटाला की फोटो, अभय बोले- हम कोर्ट जाएंगे

0
196
Haryana News: जजपा के पोस्टर पर पूर्व सीएम ओपी चौटाला की फोटो, अभय बोले- हम कोर्ट जाएंगे
Haryana News: जजपा के पोस्टर पर पूर्व सीएम ओपी चौटाला की फोटो, अभय बोले- हम कोर्ट जाएंगे

कहा- चौ. ओपी चौटाला इनेलो के संस्थापक हैं, उनका फोटो कैसे लगा सकते हैं
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जजपा) और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के बीच स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला के फोटो को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। जजपा ने हाल ही में पार्टी के नए पोस्टर बनवाए है, जिन पर जजपा द्वारा ओपी चौटाला की फोटो लगाई है। जजपा के पोस्टर पर ओपी चौटाला की फोटो लगाने पर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने कड़ी प्रतिक्रया दी है।

अभय चौटाला ने कहा कि चौ. ओपी चौटाला हमारी इनेलो के मुखिया रहे हैं, वो हमारी पार्टी के संस्थापक हैं। उनका फोटो कैसे लगा सकते हैं। इसलिए इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखूंगा कि जजपा को रोका जाए। अगर इलेक्शन कमीशन ने कोई एक्शन नहीं लिया तो हम कोर्ट जाएंगे। हम सुप्रीम कोर्ट से कहेंगे ये उन्हीं का आदेश है। उस आदेश के मुताबिक, मुझे विश्वास है कि इनको रोका जाएगा।

प्रदेशभर में पोस्टर लगाएगी जजपा

जजपा ने यह पोस्टर रिलीज नहीं किए हैं। कुछ चुनिंदा पोस्टर ही पार्टी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर जारी किए हैं। सूत्रों की मानें तो जजपा ने सिरसा में ही किसान चौक के पास स्थित पार्टी कार्यालय में यह नए पोस्टर लगाए हैं, जिसमें चौ. ओपी चौटाला की फोटो लगी है। इसके बाद यह पोस्टर सभी जगह लगाए जाएंगे। जजपा प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी ने बताया कि जल्द ही इन पोस्टरों को प्रदेश में भी लगाया जाएगा।

जजपा ने चौ. ओपी चौटाला की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया

वहीं अभय चौटाला ने यह भी कहा कि अगर यह (जजपा वाले) चौ. ओपी चौटाला का फोटो लगाएंगे तो हमारे कार्यकर्ता इनका विरोध करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो इनके साथ सख्ती से भी पेश आएंगे। इन गद्दारों ने चौ. ओपी चौटाला की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है और चौ. देवीलाल की नीतियों के साथ विश्वासघात किया है।

चाहे कुछ भी हो, ओपी चौटाला के पोस्टर लगेंगे: दिग्विजय

वहीं दिग्विजय का भी बयान सामने आया था कि उनकी पार्टी के पोस्टर में भी चौ. ओम प्रकाश चौटाला के फोटो लगेंगे। चाहे कुछ भी हो। कोई फर्क नहीं पड़ता। अजय चौटाला का कहना था जब तक चौ. ओम प्रकाश चौटाला इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और वे जीवित थे, तब तक हमने उनके फोटो का या उनके नाम का कभी इस्तेमाल नहीं किया।

यह भी पढ़ें : ‘यात्री डॉक्टर’ यूट्यूबर हरियाणा पुलिस के रडार पर, होगी पूछताछ