स्कूटी पर सवार होकर आए थे 3 बदमाश, 4 राउंड किए फायर
Gangster Rohit Kalia, (आज समाज), रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में एक बदमाश पर स्कूटी सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। एक गोली बदमाश की कमर में जा लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद स्कूटी सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बदमाशों की धर पकड़ के लिए नाकेबंदी की हुई है।
घायल बदमाश की पहचान रोहित उर्फ कालिया के रूप में हुई। फायरिंग के समय रोहित घर पर मौजूद था। बदमाशों ने घर में घुसकर फायरिंग की इस वारदात को अंजाम दिया। कालिया बचने के लिए भागा तो एक गोली उसकी कमर में जा लगी। फायरिंग करने वाले कौन थे, उन्होंने फायरिंग क्यों की अभी इनल कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
जीता गुर्जर गैंग से जुड़ा है कालिया
रोहित उर्फ कालिया जीता गुर्जर गैंग से जुड़ा हुआ है। गैंग के सरगना जीता की 10 साल पहले रेवाड़ी कोर्ट में हत्या कर दी गई थी। शनिवार को रोहित अपनी मां राजकुमारी के साथ घर पर ही मौजूद था। साढ़े 3 बजे के करीब स्कूटी पर 3 बदमाश उसके घर के बाहर आए। कालिया घर पर ही था।
बदमाश गेट खोलकर घर के अंदर आए। बदमाशों को देखने के बाद वह अंदर की तरफ भागा। तभी बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। बदमाशों ने एक के बाद एक 4 राउंड फायरिंग की। एक गोली कालिया की कमर पर जा लगी।
मां के चिल्लाने पर पड़ोसी आए तो भागे बदमाश
तभी वहां मौजूद कालिया की मां राजकुमारी ने चिल्लाना शुरू कर दिया। बदमाश वहां से भाग गए। इसके बाद पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे और कालिया को संभाला। पड़ोसी अपनी बाइक पर कालिया को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे रेफर कर दिया। परिवार उसे रेवाड़ी के ही प्राइवेट अस्पताल में ले गया।
22 मामले दर्ज है कालिया पर
भजन का बाग के रहने वाले रोहित उर्फ कालिया के पिता महावीर की 4 साल पहले बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। कालिया पर 22 मामले दर्ज हैं। 2004 में उस पर मॉडल टाउन थाने में पहला स्नैचिंग का केस दर्ज हुआ था। हत्या के प्रयास के मामले में वह 12 साल से जेल में बंद था। बाहर आते ही उसने दोबारा आपराधिक गतिविधियां शुरू कर दीं।
प्रॉपर्टी डीलर से मांगी फिरौती, पुलिस ने सिर मुंडवा और स्कर्ट पहनाकर शहर में घुमाया
19 फरवरी 2025 को वह सज्जन नामक प्रॉपर्टी डीलर के आॅफिस में पहुंचा। उसने सज्जन को रिवॉल्वर दिखाकर कहा कि धंधा करना है तो 10 लाख रुपए तैयार कर लेना। इसके बाद वह वहां से चला गया। सज्जन ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 फरवरी को कालिया को गिरफ्तार कर लिया। सबक सिखाने के लिए पुलिस ने उसकी बाजार में परेड निकलवाई। पुलिस ने उसका सिर मुंडवा दिया और उसे स्कर्ट पहनाई।
ये भी पढ़ें : Chandigarh Crime News : 509 ग्राम हेरोइन, 1 किलो अफीम सहित नशा तस्कर काबू