फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां लगी आग बुझाने में
Gurugram News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के गुरुग्राम में गत देर रात एक फर्नीचर के गोदाम आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना अतुल कटारिया चौक की है। यहां पर कृष्णा फर्नीचर का गोदाम है। आग देर रात करीब 12:40 बजे लगी। जहां पर आग लगी है वहां से एयर फोर्स स्टेशन के 900 मीटर के दायरे में है। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर 20 के करीब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर आॅफिसर नरेंद्र यादव ने बताया कि हमें भीमनगर फायर स्टेशन पर सूचना मिली कि अतुल कटारिया चौक पर कृष्णा फर्नीचर में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तो भयंकर आग मिली। जिसके बाद शहर के सभी फायर ब्रिगेड स्टेशनों से गाड़ियां मंगवाई गई। मौके पर 18 से 20 दमकल गाड़ियां पहुंची।
एयरफोर्स स्टेशन की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंची मौके पर
यह आग अतुल कटारिया चौक पर लगी, जो एयर फोर्स स्टेशन के 900 मीटर के दायरे में है। जानकारी मिलने पर एयरफोर्स स्टेशन की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। सिविल डिफेंस टीम के चीफ वार्डन मोहित शर्मा ने बताया कि आग देर रात करीब 12:40 बजे लगी। हमें इसकी सूचना करीब 12:44 बजे मिली। हमने सभी फायर स्टेशनों को अपनी गाड़ियां भेजने का निर्देश दिया।
एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया
हमें किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है। हमने एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया है। आग अभी कंट्रोल में है इसे बुझाने में अभी समय लगेगा। इस आग को हम और न फैलने दें इसकी हम कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पूछताछ के लिए चंडीगढ़ ले गई एनआईए
यह भी पढ़ें : हरियाणा में आज और कल चलेंगी लू