लगातार हो रहे ब्लास्ट, फैक्टरी की इमारत गिरी
Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : शनिवार अल सुबह दिल्ली के औद्योगि क्षेत्र बवाना में एक प्लास्टिक फैक्टरी में आग लग गई। जब तक इसकी सूचना फैक्टरी मालिकों या फिर अग्निशमन विभाग को लगती तब तक आग तेजी से पूरी फैक्टरी में फैल गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की एक के बाद एक 17 गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फैक्टरी में लगातार ब्लास्ट होते रहे और इमारत भरभरा कर गिर गई। हालांकि अभी तक इस हादसे में किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं है।
फैक्टरी से उठ रहा धूंए का गुबार
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फैक्टरी में लगातार ब्लास्ट हो रहे थे। लगता है कि प्लास्टिक का सामान बनाने के लिए रखे गए कैमिकल की वजह से धमाके हुए। धमाकों की तेज आवाज और काले धुएं का गुबार दूर तक फैल गया। फिलहाल दमकल कर्मी आग पर काबू पाने और राहत कार्य में जुटे हुए हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस और प्रशासन ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। आग बुझाने का काम जारी है।
शुक्रवार को जहांगीरपुरी में सिलेंडर फटने से लगी थी आग
जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार दोपहर सिलेंडर में रिसाव से घर में आग लग गई। आग के चपेट में आने से नौ साल की बच्ची समेत चार लोग झुलस गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाकर सभी घायलों को तुरंत जगजीवन राम अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें लोक नायक अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घायलों की पहचान नफीस (60), सदरा (55), अदनान (17) और सनाया (9) के रूप में हुई है।
दमकल विभाग के मुताबिक शुक्रवार दोपहर करीब 1.07 बजे दमकल विभाग को जी ब्लॉक जहांगीरपुरी के घर में आग लगने की जानकारी मिली। जांच में पता चला कि नफीस के घर में शनिवार को शादी है। जिसको लेकर काफी मेहमान आए हुए थे। खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में रिसाव होने की वजह से आग लग गई। आग पूरे घर में फैल गई। जिसके चपेट में आकर नफीस 25 फीसदी, सदरा 25 फीसदी, अदनान 50 फीसदी और सनाया 40 फीसदी झुलस गए।
ये भी पढ़ें : Delhi News Update : दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 121 बांग्लादेशी पकड़े