Fatehabad News : मांगों को लेकर नर्सिंग ऑफिसर्स ने डिप्टी एसएमओ डॉ. संगीता अबरोल को सौंपा ज्ञापन  

0
303
Nursing officers submitted a memorandum to the Deputy SMO regarding their demands
(Fatehabad News ) फतेहाबाद। स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग कैडर में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर्स ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर आज हुड्डा सेक्टर में डिप्टी एसएमओ डॉ. संगीता अबरोल के माध्यम से सरकार व उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से नर्सिंग कर्मियों ने बताया कि नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा द्वारा नर्सिंग कैडर से संबंधित मांगों जिनमें केन्द्र के समान नर्सिंग अलाउंस ७२०० रुपये, केंद्र के समान नर्सिंग ऑफिसर को ग्रुप सी से ग्रुप बी में शामिल करने तथा विभाग में डिप्टी डायरेक्टर व असिस्टेंट डायरेक्टर नर्सिंग के पद को भरने बारे अनेक बार सरकार को अवगत करवाया जा चुका है, परंतु सरकार व विभाग द्वारा उनकी मांगों के संबंध में कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए।
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग कार्यरत नर्सिंग कैडर में सरकार के प्रति रोष है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उनकी मांगों को गंभीरता से न लेने के फलस्वरुप इससे आहत होकर नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा द्वारा आज ज्ञापन भेजा गया। यदि इसके बावजूद भी सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो प्रदेशभर का नर्सिंग कैडर रोष स्वरूप २३ व २४ जुलाई को काले बिल्ले लगाकर ड्यूटी करेगा तथा २५ जुलाई को प्रदेशभर की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में सुबह ९ से ११ बजे तक दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल रखकर रोष व्यक्त किया जाएगा। यदि इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं की तो राज्य कार्यकारिणी की बैठक लेकर करनाल में मुख्यमंत्री आवास घेराव व पूर्ण हड़ताल का निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर महेन्द्र कौर, आशा वर्मा, आशा आहुजा, निर्मल कंबोज, इन्द्रजीत कंबोज, गीता कंबोज, प्रकाश रानी, लवदीप सिंह बाजवा, प्रमोद ढाका, नरेश कुमार, पवन वर्मा, निर्मल, हरमनदीप, जगदीप, रामफल, रामनिवास, एसएनओ आशा रानी, बलबीर कौर, विनोद कुमारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Jind News : अलग-अलग कामों को लेकर नपा ने लगाए 61 लाख के टेंडर

 यह भी पढ़ें: Jind News : प्रदेशभर के छह अस्पतालों में आईसीयू के लिए छह चिकित्सक होंगे भर्ती

 यह भी पढ़ें: Jind News : जहां चुनाव नजदीक हो वहां पहुंच जाती है ईडी : बृजेंद्र सिंह