Fatehabad News : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा : कर्मचारियों ने पुलिस लाइन में चलाया सफाई अभियान

0
368
cleanliness drive in the police line
(Fatehabad News )  फतेहाबाद। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार पुलिस कर्मचारियों द्वारा हिसार रोड स्थित पुलिस लाइन में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कानून व्यवस्था का पालन करवाने एवं मुजरिमों को पकडऩे वाले पुलिस जवानों ने अपने हाथों में झाडू थामे और साफ सफाई में जुट गए। सुबह के समय से सभी जगह पर हुई साफ सफाई लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक चली। पुलिस लाइन के अलावा जिले भर के सभी थानों में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत साफ-सफाई की गई। जिसमें थाना प्रभारी सहित सभी स्टाफ की सहभागिता की।
एसपी आस्था मोदी ने पुलिस कर्मचारियों द्वारा इस अभियान में दिए गए सहयोग के लिए उनकी सराहना करते हुए कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में आज साफ-सफाई की गई है। इसे हम निरंतर जारी रखेंगे, ताकि थाना परिसरों में साफ सफाई बनी रहे और कर्मचारी भी स्वस्थ रहें। एसपी ने आम नागरिकों से भी स्वच्छता अपनाने की अपील की।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़ें: Jind News : मोतीलाल स्कूल की छात्रा अन्नु का एनसीसी सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार के लिए चयन