कहा, सभी संगठन एकमत होकर सरकार के अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे
Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई नई लैंड पूलिंग नीति के खिलाफ आज प्रदेश भर में जिला स्तर पर किसान संगठनों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर सरकार की इस नीति का विरोध किया और डीसी आॅफिस में ज्ञापन सौंपे। इस दौरान किसान संगठनों ने जमकर नारेबाजी की और सरकार से इस नीति को तुरंत प्रभाव से रद करने की मांग की। ज्ञात रहे कि बीते रोज किसान संगठनों ने बैठक करके इस नीति के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी थी।
लैंड पूलिंग नीति में आई जमीन, किसान हो हार्ट अटैक
जगरांव में मलक गांव के एक किसान की आठ एकड़ जमीन सरकार की नई नीति के अंतर्गत आने के बाद 70 वर्षीय किसान लखवीर सिंह उप्पल की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि पहले से ही वह मानसिक रूप से परेशान थे। इस नीति के खिलाफ जोधा में आयोजित एक बैठक में भाग लेने के बाद वापस लौटने पर उनको दिल का दौरा पड़ा। उनको गंभीर हालत में लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। जमीन बचाओ संघर्ष समिति के नेता बलबीर सिंह, इकबाल सिंह राय और हरजोत सिंह उप्पल ने बताया कि लखवीर सिंह लैंड पूलिंग नीति और कर्ज के कारण मानसिक रूप से परेशान थे। किसान नेताओं ने लखवीर सिंह उप्पल को भूमि अधिग्रहण नीति के खिलाफ संघर्ष का पहला शहीद घोषित किया है।
आज मंत्रीमंडल की बैठक में हो रही चर्चा
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज मंत्रीमंडल की बैठक बुलाई है। बैठक सुबह 10 बजे चंडीगढ़ स्थित सीएम के सरकारी आवास पर हो रही है। मंत्रिमंडल की बैठक में लैंड पूलिंग पॉलिसी, उद्योगों को छूट, किसानों से जुड़े मुद्दों, मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना सहित कुल 11 प्रस्ताव चर्चा के लिए एजेंडा में शामिल किए गए हैं। बता दें कि एक तरफ जहां प्रदेश सरकार नई नीति को किसान हितैषी बताकर इसका प्रचार कर रही है तो वहीं किसान संंगठन इसके विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।