Faridabad News : प्रशासन अलर्ट, किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी

0
99
Administration is alert, preparations are complete to deal with any emergency situation
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लेते हुए।
  • सीएम ने वीसी से ली उपायुक्तों की बैठक, कहा किसी भी स्थिति के लिए संसाधन संपन्न रहें
  • गलत सूचनाओं के प्रसार पर कसें नकेल, मीडिया व अन्य लोग समझे जिम्मेदारी : विक्रमसिंह

(Faridabad News) फरीदाबाद।आपातकाल, खास तौर पर हमले या आपदा के दौरान जान- माल की सुरक्षा और आवश्यक सेवाओं के लिए नागरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत और समन्वित बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री (सीएम) नायब सिंह की अध्यक्षता में सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। इस दौरान सीएम ने जरूरी दिशा निर्देश दिए।

बैठक के पश्चात उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि सीएम निर्देशों के अनुसार हाई राइज बिल्डिंग में लोगों को ब्लैक आउट के समय जरूरत अनुसार लिफ्ट जैसी सुविधा सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी न हो, तय दर पर ही सामान की खरीद निर्धारित की जाएगी। इसी तरह फायर ब्रिगेड की गाड़ी ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित समय में ही पहुंचने का प्रावधान सुनिश्चित किया जाएगा। लोगों की मदद के लिए 24 घंटे चालू रहने वाले हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे। किसी भी स्थिति में लोगों में भय व पैनिक न हो यह जिला स्तर पर सुनिश्चित किया जाएगा।

ब्लैक आउट की स्थिति में पुलिस विजिलेंस निर्धारित किया जाएगा

गांवों व शहरों में लोगों की मदद के लिए जनसंख्या अनुसार रिसोर्स सुनिश्चित किए जा रहे हैं। अस्पतालों में जरूरी दवा, निजी सरकारी संस्थानों का आपसी समन्वय सुनिश्चित किए जाए। ब्लैक आउट की स्थिति में पुलिस विजिलेंस निर्धारित किया जाएगा। हर स्थिति की जानकारी जिला स्तर पर उपायुक्त की ओर से दी जाएगी।

लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर तिरंगा यात्रा शुरू की जाएगी। इसकी तैयारी भी जिला स्तर पर जल्द शुरू होंगी। इस दौरान लोगों को देश भक्ति का महत्व व अन्य जानकारी दी जाएगी। आगामी 12 मई से स्वयंसेवी बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएंगे। इस दौरान कैंप लगाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा कि प्रशिक्षण आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से पेशेवर व व्यवहारिक हो।

गलत सूचनाओं के प्रसार पर कसें नकेल, मीडिया व अन्य लोग समझे जिम्मेदारी

गलत सूचनाओं के किसी भी माध्यम से प्रेषित करने पर प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ऐसे में उपायुक्त ने लोगों से आग्रह किया कि राष्ट्र सुरक्षा व नागरिकों के नैतिक कर्तव्यों को ध्यान में रखते हुए फेक न्यूज के प्रचार प्रसार से बचें। किसी भी स्तर पर असत्यापित जानकारी पर न तो भरोसा करें न ही उसका प्रचार प्रसार करें। ऐसा करने पर प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान एडीसी साहिल गुप्ता, सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम बडख़ल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य कई अधिकारीगण मौजूद रहे।

Kurkushetra News : विपक्षी दलों ने दलितों का वोट बैंक के तौर पर किया इस्तेमाल, भाजपा राज में मिला सम्मान : सुदेश कटारिया