Faridabad News : अपने आप को बेहतर प्रस्तुत करने के लिए युवा अपनाएं संस्कार : मूलचंद शर्मा

0
61
Faridabad News : अपने आप को बेहतर प्रस्तुत करने के लिए युवा अपनाएं संस्कार : मूलचंद शर्मा
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा को भगवान परशुराम की प्रतिमा देकर स्वागत करते हुए।
  • ब्राह्मण सभा बल्लभगढ़ द्वारा आयोजित किया गया परशुराम जन्मोत्सव

(Faridabad News) फरीदाबाद। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक पं मूलचंद शर्मा ने कहा कि युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस तरह के आयोजन में भाग लेंं, ताकि उसमें अपनी पढ़ाई व नौकरी के साथ संस्कार में बढ़ोतरी हो सके, क्योंकि आज के समय में अगर युवाओं में जरूरत है तो वह है केवल संस्कारों की। वहीं युवाओं को चाहिए कि वे पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारवान बनें ताकि समाज में वे अपने आप को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करें।

आज के प्रतिस्पर्धा समय में अभिभावकों के पास बच्चों के लिए समय नहीं जिसके कारण बच्चों में संस्कार सिमटते जा रहे है। आज में बदलते परिवेश मे संस्कारों का विशेष महत्व है। उक्त बातें रविवार को बल्लभगढ़ सीही गेट स्थित ब्राह्मण सभा बल्लभगढ़ द्वारा आयोजित परशुराम जन्मोत्सव पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

तो जबकि विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेंद्र शर्मा बबली व युवा कांग्रेसी नेता गिरीश भारद्वाज मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के प्रधान वरिष्ठ अधिवक्ता बृजमोहन वशिष्ठ ने की। कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी लोगों को पटका के साथ माथे पर चंदन लेप व फूल-मालाओं से किया। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ हवन-यज्ञ और परशुराम भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया।

जल्द ही ब्राह्मण सभा बल्लभगढ़ की जमीन पर बहुमंजिला इमारत की शुरुआत करने का आश्वासन दिया

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मूलचंद शर्मा ने कहा समाज के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही ब्राह्मण सभा बल्लभगढ़ की जमीन पर बहुमंजिला इमारत की शुरुआत करने का आश्वासन दिया। ताकि उसकी आमदनी से समाज के लोगों के साथ अन्य समाज का भला हो सकें।

इस कड़ी में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि ने कहा कि समाज आज तरक्की कर रहा है,जिसमें बच्चों की सोच अब पहले जैसी नहीं रही है वो अपने आप को साबित करने में लगा। जिसके चलते उसमें कहीं न कहीं संस्कारों की कमी आई है। वहीं कांग्रेसी नेता गिरीश भारद्वाज ने सभी को परशुराम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में प्रेम बढ़ता है जिसके लोगों को एक-दूसरे से विचार रखने व सुनते का मौका मिलता है।

धर्मशाला के स्थान पर शिक्षा मंदिर खड़ा करने को लेकर संबंधित सुझाव दिए

गिरीश भारद्वाज ने कहा कि समाज में इस तरह के आयोजन होते रहने ताकि युवाओं में समाज में प्रति अपना उत्तरदायित्व निभा सके। वही एडवोकेट पंकज पाराशर ने शिक्षा के क्षेत्र में समाज को आगे ले चलने की बात करते हुए धर्मशाला के स्थान पर शिक्षा मंदिर खड़ा करने को लेकर संबंधित सुझाव दिए।

इस क्रम में लगभग दो दर्जन से भी अधिक लोगों ने अपने सुझाव रखें। कार्यक्रम के अंत में ब्राह्मण सभा बल्लभगढ़ के प्रधान एडवोकेट बृजमोहन वशिष्ठ कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नवनियुक्त भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष कार्तिक वशिष्ठ का समाज की तरफ से स्वागत किया गया। वहीं इस अवसर पर टीपी भारद्वाज, टिपरचंद शर्मा, योगेश गौड़, पंडित महेश शर्मा, ज्ञानदेव वत्स, अभिषेक दीक्षित, युवा भाजपा नेता कार्तिक वशिष्ठ, शिक्षाविद् शिव कुमार शर्मा, राजू वत्स, इंद्रजीत, पंकज पाराशर, गिरीश भारद्वाज,

यह भी पढ़ें : Jind News : विधायक रामकुमार गौत्तम ने किया नागरिक अस्पताल का निरीक्षण