
- भाजपा नेता ने संत सूरदास स्मारक में बने भव्य मंदिर का किया शुभारंभ
(Faridabad News) फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय गौड़ ने बाबा सूरदास की पावन धरती सेक्टर-8 सीही गांव स्थित महाकवि संत सूरदास स्मारक मे बने नए भवन व मंदिर नवनिर्माण का रिबन काटकर शुभारंभ कर इसे जनता को समर्पित किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अजय गौड़ का फूल मालाओं से स्वागत किया और मंदिर निर्माण में सहयोग करने पर उनका स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार जताया।
उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अजय गौड़ ने कहा कि धरती के कण-कण में भगवान बसे हुए है, बस जरूरत है तो उन्हें मन से मानने की। उन्होंने कहा कि आज मनुष्य आधुनिक सुख-सुविधाओं के पीछे इस कद्र भाग रहा है, उसके पास परमात्मा की अराधना करने तक का समय नही है, जबकि इस पृथ्वी पर असली सुख भगवान की पूजा अर्चना करना है क्योंकि ऐसा करने से ही मनुष्य को सद्बुद्धि प्राप्त होती है और वह अच्छे काम करता है।
मंदिर के नवीनीकरण कार्य में एक साल का समय लगा
अजय गौड़ ने कहा कि इस मंदिर के नवीनीकरण कार्य में एक साल का समय लगा और यहां स्थापित की गई राधा-कृष्ण जी, राम दरबार, गणेश जी व संत बाबा सूरदास जी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान के साथ पंडित ओमप्रकाश शास्त्री द्वारा की गई। इस अवसर पर पंडित जयवीर शर्मा, पंडित मोतीलाल, मास्टर देवराम तेवतिया सहित अन्य गांव के मौजिज लोगों ने कहा कि भाजपा नेता अजय गौड़ सही मायनों में सच्चे जनसेवक है, जब-जब वह किसी काम के लिए उनके पास गए है, उन्होंने कभी उन्हें निराश नहीं किया है।
इस मौके पर फरीदाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, पार्षद अनिल नागर, राजकुमार अग्रवाल, सुरेंद्र जांगड़ा, मनोज वशिष्ठ, मूलचंद मित्तल, डा. आर.एन. सिंह, ओमप्रकाश रक्षवाल, देवेंद्र दीक्षित, शोभित अरोड़ा, रंजीत रावल, अनिल मलिक, एडवोकेट केपी तेवतिया, संजीव दलाल, सुरेश वत्स, विंग कमांडर हरिचंद मान, केसी शर्मा, बृजपाल मास्टरजी, योगेश भूरा, हितेश वत्स, कर्नल मंदी, पंडित हरिओम, कुलबीर तेवतिया, चौ. ओमबीर तेवतिया व मुकेश तेवतिया सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : भारतीय सेना ने पाकिस्तान की नापाक हरकत का दिया करारा जवाब: सुरेश यादव